Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Jija Sali Ka Dance: जीजा जी के साथ साली के बारात में जमाया रंग, देखते ही देखते किया ऐसा काम

Jija Sali Ka Dance: जीजा जी के साथ साली के बारात में जमाया रंग, देखते ही देखते किया ऐसा काम

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Jija Sali Ka Dance: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कब क्या वायरल हो जाए कहना मुश्किल होता है। हालांकि यहां शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं। इनमें भी विवाह में जीजा और साली के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा देखे जाते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो हर तरफ छाया हुआ है।

पढ़ें :- TTP Video Release : पाक‍िस्‍तान के 16 परमाणु वैज्ञान‍िकों का TTP ने क‍िया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें

वीडियो जीजा और साली के जबरदस्त डांस से जुड़ा है, जो आते ही हर तरफ छा गया है। मजेदार वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में लोगों ने इसे पसंद भी किया है। मेहमान भी देखते रह गए डांस सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा जैसे ही बारात के साथ बैंक्वेट हॉल में पहुंचा, खुशी के मारे डांस करने लगा।

मजेदार है कि वहीं पास में दुल्हन की बहन भी मौजूद थी और जीजाजी को डांस करता देख तुरंत मैदान में कूद गई। देख सकते हैं कि फिर साली साहिबा ने इतना जबरदस्त डांस किया कि आसपास मौजूद सभी मेहमान देखते रह गए हैं। जीजा-साली के डांस का वीडियो इतना मजेदार है कि बार-बार देखने का मन करेगा।

Advertisement