नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एक खास सर्विस की शुरुआत की है। इस सर्विस का नाम इमरजेंसी डेटा लोन (emergency data loan) है। इस सुविधा के तहत, जिन ग्राहकों का इंटरनेट खत्म हो गया हो और वह रिचार्ज कराने की स्थिति में भी नहीं हो, तो उन्हें 1 जीबी डेटा दिया जाएगा। खास बात है कि इस डेटा के लिए आपको पैसे भी तुरंत नहीं चुकाने होंगे।
पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
दरअसल, जियो की इमरजेंसी डेटा लोन सर्विस के अंतर्गत Recharge Now and Pay Later (रिचार्ज अभी करें, पैसे बाद में चुकाएं) की सुविधा दी जाती है। जियो के इमरजेंसी डेटा लोन की सुविधा प्रीपेड ग्राहकों के लिए है। एक यूजर अधिकतम 5 बार इस लोन को लेकर सकता है। हर बार ग्राहकों को 1 जीबी डेटा दिया जाएगा, जिसकी कीमत 11 रुपये प्रति जीबी होगी। तो आइए जानते हैं इस डेटा को आप किस तरह पा सकते हैं।