Viral Video : सरकारी नौकरी को लेकर लोगों में तरह-तरह की धारणाएं हैं। इसके लिए लोग सालों-साल पढ़ाई करते हैं। इसके बाद कई नौकरी पाने में सफल हो जाते हैं तो कई असफल भी होते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक सरकारी नौकरी के बारे में अलग अंदाज में बात कर रहा है। इस वीडियो को IAS अधिकारी सुमिता मिश्रा ने ट्विटर पर शेयर किया है।
पढ़ें :- Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाके में हुई बारिश
सरकारी नौकरी को लेकर इनकी राय सुनिए॥
pic.twitter.com/eqHtGBnXMs — Dr Sumita Misra IAS (@sumitamisra) November 16, 2022
वीडियो को शेयर करते हुए IAS सुमिता मिश्रा ने कैप्शन में लिखा- ‘सरकारी नौकरी को लेकर इनकी राय सुनिए। इस वीडियो में युवक कहता है कि देश में पारले-जी के बाद जो इज्जत कमाई है, वो बस सरकारी नौकरी ने ही कमाई है। युवक आगे कहता है कि आईफोन तो ओवररेटेड है, एक किडनी में आ जाता है। मगर सरकारी नौकरी यहां (दिल) अटैक करती है। गली का हर दूसरा लड़का सरकारी नौकरी के लिए अपनी जवानी झोंक रहा है। उन सबकी अपनी वजह है। जैसे- किसी को इंतकाम पूरा करना है। किसी को इज्जत चाहिए तो किसी को कुछ और इतनी तैयारी अगर ओलंपिक के लिए करते तो गोल्ड की जगह शायद डायमंड मिल जाता। हालांकि, डायमंड होता नहीं है, लेकिन इतनी कड़ी तैयारी देख के दे देते।
पढ़ें :- BJP के सांसद और केंद्रीय मंत्री चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंककर धोखाधड़ी कर रहे: संजय सिंह
मैडम इनकी भावनाओं को सुनिए उनके कहने का मतलब क्या है यह ताने दे रहे हैं भारत के सरकार को जिन्होंने सिस्टम को इतना भृस्टि रिश्वतखोरी बना दिया है जिनमें नौकरी पाना आसान नहीं कठिनाई मेहनत करने के बाद भी
— Amir Shek
(@AmirShek) November 16, 2022
बता दें कि IAS Sumita Misra वर्तमान में वह हरियाणा Agriculture & Farmers Welfare की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी और हरियाणा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की चेयरमैन हैं। सुमिता मिश्रा कविताएं भी लिखती हैं। हाल ही में उन्होंने एक किताब भी लिखी है।