Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. ‘सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जो रूट’ जानें किस दिग्गज ने किया ये दावा

‘सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जो रूट’ जानें किस दिग्गज ने किया ये दावा

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुल्कर ने 15921 रनों के साथ अपने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। अब तक कोई भी बल्लेबाज सचिन के रनों तक नहीं पहुंच पाया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर को लगता है कि रूट एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जोकि तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने में सक्षम हैं। बता दें कि

पढ़ें :- Video- पहले ऑस्ट्रेलियन मीडिया और अब प्रशंसकों ने गाली-गलौज कर किया विराट का अपमान, फिर टूटा किंग कोहली के सब्र का बांध

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। रूट ने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की चौथी पारी में हासिल की। रूट के अब 118 टेस्ट में 10015 रन हो गए हैं।

वह टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार रन बनाने वाले दुनिया के 14वें और इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक भी 161 टेस्टों में 12472 रनों के साथ यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। रूट ने 31 साल और 157 दिनों में यह उपलब्धि हासिल की है।

टेलर ने कहा, ‘रूट के पास कम से कम पांच साल बचे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वह तेंदुलकर का रिकॉर्ड हासिल करने में सक्षम हैं। रूट अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और साथ ही मैंने उन्हें पिछले 18 महीनों से दो साल तक बल्लेबाजी करते हुए देखा है। वह अपने करियर के टॉप पर हैं।

पढ़ें :- BGT के बाद टीम इंडिया खेलेगी टी20 और वनडे सीरीज; जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच
Advertisement