Jugaad Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला प्रेशर कुकर से कपड़े प्रेस करते हुए नजर आती है. इस वीडियो को एक्स की यूजर शुभांगी पंडित ने ट्विटर एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं की एक महिला गैस के पास खड़ी है और प्रेशर कुकर की सीटी आने का इंतजार करती है.
पढ़ें :- डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने दिया नारा, 'सस्ती शिक्षा हमारा अधिकार है, सबको रोजगार मिलना चाहिए'
जैसे ही कुकर की सीटी आती है, वो महिला कुकर को उठाकर बेड कि ओर जाती है, जहांपर एक शर्ट रखी है, अब महिला गर्म कुकर से उस शर्ट को प्रेस करती है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों को आश्चर्य हो रहा है.
प्रिय दीदी जी को दंडवत प्रणाम
pic.twitter.com/ux2XkGpMSX — Shubhangi Pandit (@Babymishra_) March 12, 2024
पढ़ें :- VIDEO-पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- अगर अमेरिका को सच में है इंसानियत में विश्वास तो इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को भी करे 'किडनैप'
इस दौरान कई यूजर्स ने कमेंट लिखते हुए इसे ‘ जुगाड़’ तकनीक बताया है तो वही कई इसे वीडियो को अपने कॉलेज के दिनों से तुलना कर रहें है. हालांकि इस दौरान कई लोगों ने इसे लापरवाही भी बताया है. जैसे कि इस वीडियो में महिला का हाथ भी जल सकता है और कोई दुर्घटना भी हो सकती थी. फिलहाल ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.