मेष राशि
आज आपका मन आध्यात्म में अधिक लगा रहेगा. धार्मिक यात्राओं के योग बन रहे हैं. किसी खास काम को लेकर कोई शानदार योजना बन सकती है साथ ही उस पर काम भी शुरू हो सकता है. परिवारवालों के साथ समय अधिक बीतेगा. पारिवारिक कामों को करने में आज अपनों का साथ मिलेगा. अगर आप घर बदलने की सोच रहे हैं तो आज का दिन शुभ है. नई सोसाइटी में आज ही शिफ्ट हो जायें. स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन बढ़िया है. सेहत आज ठीक रहेगी.
पढ़ें :- Surya Gochar 2025 : 12 साल बाद मकर संक्रांति पर सूर्य और गुरु का बनेगा नवपंचम योग, इस राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
वृषभ राशि
आप कुछ चुनौतियों का सामना करेंगे, लेकिन अंततः चीजें आपके पक्ष में होंगी. दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों पर अपना ध्यान केंद्रित करें और सकारात्मक बातचीत स्थापित करने के लिए कदम उठाएं. निवेश करने के लिए आवेगी निर्णय न लें. यदि पैतृक संपत्ति के संबंध में कोई भी लंबित मामला है, तो उसे सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने का प्रयास करें, यह आपकी संतुष्टि के लिए होगा. अपनी सेहत का ध्यान रखें. उत्तरार्ध में कार्य से संबंधित यात्रा नए अवसरों को खोलेगी. दोस्त और परिवार आज आपको पूरा सहयोग देंगे.
मिथुन राशि
जल्दबाजी में कोई काम न करें. पैसों की स्थिति की चिंता करनी होगी. आपका फालतू खर्चा हो सकता है. नौकरी और बिजनेस में किसी बात को लेकर उलझनें बढ़ सकती हैं. पैसों के मामलों में सावधानी रखनी होगी. सेहत को लेकर लापरवाही न करें. ऑफिस या वर्क प्लेसपर तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है. आज आप दोस्तों और परिवार की जरूरतों में फंस सकते हैं. पेट संबंधित रोग होने के योग बन रहे हैं.
कर्क राशि
आज मन में सकारात्मक विचार बनाए रखना अच्छा होगा. इसका लाभ भी मिलेगा. प्रगति के मार्ग में आने वाली बाधाएं खत्म होंगी. धन के आगमन के रास्ते बनेंगे. अगर आप सिंगल हैं और किसी को मन ही मन चाहते हैं तो उनसे सीधे जाकर अपने दिल की बात कहें. सेहत आज फिट रहेगी. नए कार्यों का प्रारंभ कर सकेंगे. जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए दिन अच्छा रहेगा. ऑफिस में अपनी प्रगति के बारे में विचार करेंगे.
सिंह राशि
आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. कामकाज में आज मन लगेगा. कार्यक्षेत्र में परफॉरमेंस अच्छी होने से आपकी अलग पहचान बनेगी. महत्वपूर्ण लोगों के साथ बात करते समय सतर्क रहें, कोई इम्पॉरटेंट बात सुनने को मिल सकती है. जो आपके लिये काफी फायदेमंद रहेगी. इस राशि के जो लोग वकील हैं आज उन्हें किसी लंबित केस में जीत हासिल होगी. विरोधी पक्ष आज आपको भ्रमित करने की पूरी कोशिश करेंगे. समझदारी से काम लेने पर सभी काम सरलतापूर्वक पूरा हो जायेगा. लवमेट आज लॉन्ग ड्राइव पर जाएंगे, इस दौरान फोटोग्राफी करने से बचें.
पढ़ें :- 09 जनवरी 2025 का राशिफलः नई योजनाओं पर काम शुरू करने का है सही समय...जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे?
कन्या राशि
आज आप भावनात्मक रूप से परेशान हो सकते हैं. परिवार में झगड़े बढ़ सकते हैं और सहयोगियों के साथ विवाद संभव है. आपको विनम्रता एव धैर्यशीलता के साथ वरिष्ठों से व्यवहार करना चाहिए. संपत्ति सम्बंधित मामलों में सावधानी से निपटने की आवश्यकता है और इस संबंध में आपको एक ठोस कदम उठाना चाहिए. आपकी माता की सेहत कुछ चिंता का कारण बन सकती है. आपको वाहन चलाते समय अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. यह अवधि किसी नए उद्यम अथवा निवेश के लिए भविष्यसूचक नहीं है; इसलिए आपको इन सबसे दूर रहना चाहिए.
तुला राशि
नौकरी और बिजनेस में लाभ की संभावना बन रही है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. विशेष लाभ व उन्नति के लिए आज आपको कुछ ज्यादा ही कोशिशें करनी पड़ सकती है, लेकिन आप सफल भी हो सकते हैं. आपके किए गए काम किस्मत की मदद से पूरे हो सकते हैं. अपने फायदे की चिंता जरूर करें. दूसरों को नाराज किए बिना चतुराई से काम करें. लव पार्टनर पर खर्चा ज्यादा हो सकता है. लवर या जीवनसाथी पर गुस्सा न करें. किसी पर अपनी भावनाएं जबरदस्ती न थोपें.
वृश्चिक राशि
आज मानसिक रूप से प्रसन्नता बनी रहेगी. यदि आप किसी कार्य को लेकर यात्रा करने का प्रयास कर रहे हैं तो आपको यात्राओं में बाधा उत्पन्न हो सकती है. हो सकता है शाम तक किसी अच्छे रेस्टोरेंट में जायें और लजीज खाने का लुत्फ़ भी उठायें. मेहनत औरसमझदारी के साथ आप कुछ ऐसे काम निपटा सकते हैं जो जोखिम भरे हैं. लव लाइफ में भी किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
धनु राशि
आज का दिन खुशनुमा रहने वाला है.कारोबार में आप एक लय बनाकर काम करें , जिससे समय की बचत होगी. आज नियमित तरीके से अपने दायरे और ज्ञान को बढ़ाने की कोशिश करें, सफलता जरुर हासिल होगी. बैंक से लोन लेने में आ रही दिक्कतें आज अचानक से सॉल्व हो जाएंगी. आज उधार के लेन-देन से बचें. आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा. सेहत में उतार-चढ़ाव की सम्भावना बनी रहेगी. अगर किसी फ्रैंड से कई दिनों से मन-मुटाव बना हुआ है तो आज दोस्ती के लिये हांथ बढ़ा सकते हैं. शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं, मनोकामना पूरी होगी.
मकर राशि
आपका साहस और आत्मविश्वास-स्तर आज उच्चतम स्तर पर है. आप रचनात्मक उद्देश्यों में इनका पूरा उपयोग करने में सफल होंगे. व्यापारिक क्षेत्र में आप कुछ विपरीत स्थितियों से दृढ़ता से निपटेंगे. प्रगतिशील बदलाव आपके लिए अद्भुत काम करेंगे. आपकी स्थिति और आय के स्तर में सुधार संभव है. आपकी कुछ महत्वाकांक्षाएं पूरी हो जाएंगी और आपके द्वारा कुछ नए अधिग्रहण हो सकते हैं. आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे और आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आप महवपूर्ण सम्बन्ध स्थापित करेंगे और आपकी लोकप्रियता बहुत बढ़ जाएगी.
पढ़ें :- Apple के सह-संस्थापक अरबपति स्टीव जॉब्स की पत्नी महाकुंभ में संन्यासियों की तरह 17 दिन करेंगी कल्पवास
कुंभ राशि
आर्थिक तंगी खत्म होगी. इनकम और खर्चा बराबर रहेगा. ऑफिस में अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आप पूरी ताकत से काम निपटा लेंगे. आर्थिक तंगी खत्म हो सकती है. अचानक धन लाभ हो सकता है. अच्छे लोगों की संगति से फायदा हो सकता है. संतान से कोई अच्छी खबर मिलने के योग हैं. कोशिशों से समस्याएं सुलझा लेंगे. आज आप किसी खास नतीजे के इंतजार में धैर्य रखेंगे तो खुश होंगे.
मीन राशि
आज आपको घरेलू मुद्दों पर गौर करने की जरूरत हो सकती है. आर्थिक स्थितियां अनुकूल रहेंगी. मन में उत्साह भर उठेगा. किसी रिश्तेदार के कारण तनाव मिलेगा. धन प्राप्ति के लिए किसी नए कार्य का शुभारंभ किया जा सकता है. आप अपने प्रिय के रवैये के प्रति काफ़ी संवेदनशील रहेंगे. कामकाज के साथ आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. आपका पॉजीटिव व्यवहार लोगों को प्रभावित कर देगा.