kaajal ka totaka : काजल को नजर दोष बचाने के लिए प्रयोग किया जाता है। सदियों से यह मान्यता है कि काजल लगाने से किसी की बुरी नजर नहीं लगेगी। ज्योतिष शास्त्र में काजल के उपयोग लेकर बहुत से उपाय बताये गए है। मान्यता है कि इन उपायों को करने जीवन की हर बाधाओं से मुक्ति मिलती है। आइये जानते है काजल के विशेष उपाय।
पढ़ें :- Holi Chandra Grahan: होली पर लग रहा चन्द्र-ग्रहण, होलिका दहन के दिन भद्रा का साया, जानें- पूरी डिटेल्स
1.अगर परिवार में कलह रहता है तो इसे दूर करने के लिए शनिवार की सुबह काले कपड़े में जटा वाले नारियल को लपेट दें। इसके बाद इस पर काजल की 21 बिंदी लगा दें। और फिर इसे घर के बाहर लटका दें।
2.यदि आपसी रंजिश या फिर किसी अन्य कारण से आप अपने दुश्मनों से परेशान हैं तो ऐसे में छोटे-छोटे चांदी के 5 सांप बनवाएं। इन सांपों के आंखों पर 21 दिनों तक काजल लगाएं और जिस बिस्तर पर आप सोते हैं उसके नीचे रखें। इस उपाय से जल्द ही आपका शत्रु आपको परेशान करना छोड़ देगा।
3.बच्चों के नजर दोष से बचने के लिए आंखों के अलावा पैर के तलवे, कान के पीछे या माथे की कपाल रेखा पर काजल का टीका लगाएं।