Kabul Blast Latest Updates: अफगानिस्तान (Afghanistan) और काबूल (Kabool) की हालत बद से बदतर होती जा रही तालिबानियों ने सारी हदें पार कर दी हैं। दरअसल, काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) के पास दो आत्मघाती हमलावरों (suicide bombers) और बंदूकधारियों द्वारा भीड़ पर किए गए हमले में कम से कम 72 लोगों की मौत (72 people died) हो गई।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
आपको बता दे, एक के बाद एक लगातार 3 हमलों मेन अफगानी ही नहीं बल्कि 13 अमेरिकी सैनिकों (13 US Soldiers) को भी अपनी जान गवानी पड़ी। कबूल से मिली खबरों के मुताबिक 150 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, हमले की जिम्मेदारी ISIS खोरासान ने ली है।
टेलीग्राम अकाउंट पर जिहादी समूह ने दिया मैसेज
जिहादी समूह (Jihadi group) ने अपने टेलीग्राम अकाउंट (Telegram account) पर कहा कि इस हमले को उसने अंजाम दिया है। आईएसआईएस (ISIS) ने आत्मघाती हमलावर की पहचान अब्दुलरहमान अल-लोगरी (Abdulrahman Al-Logri) के तौर पर की है और कहा है कि जब उसने आत्मघाती जैकेट में विस्फोट किया तो वह अमेरिकी सैनिकों से पांच मीटर से भी कम दूरी पर था। आईएस के मुताबिक इन हमलों में 15 अमेरिकी सैनिकों सहित करीब 140 लोग मारे गए हैं तथा कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक खुरासन की आतंकियों की तलाश में अमेरिकी सेना उतर गई है।