गोंडा। कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा रामदेव क़े खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि पतंजलि के नाम पर अरबों-खरबों कमाए, लेकिन यहां आजतक झांकने नहीं आए। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पतंजलि क़े नाम से कहां से कहां पहुंच गए, लेकिन महर्षि पतंजलि क़ी जन्मस्थली उपेक्षित है। बता दें कि गोंडा जिले की कोंडर झील क़े पास पतंजलि क़ी जन्मस्थली है।
पढ़ें :- ये नए जमाने की इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग का मामला है...अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर निशाना
बृजभूषण सिंह ने पतंजलि क़े नाम से प्रोडक्ट पर सवाल उठाये हैं। इससे पहले सांसद बृजभूषण शरण सिंह बाराबंकी पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया। हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने यहां भी बाबा रामदेव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने लोगों से कहा कि खुद और बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए शुद्ध दूध और घी का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि मैं भी भैंस चराने जाता हूं। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि भैंस-गाय पालेंगे तभी शुद्ध दूध और घी मिलेगा नहीं तो रामदेव का नकली घी खाना पड़ेगा।
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा रामदेव क़े खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि पतंजलि के नाम पर अरबों-खरबों कमाने वाले यहां आज तक झांकने नहीं आए। महर्षि पतंजलि क़ी जन्मस्थली उपेक्षित है। बता दें कि गोंडा जिले की कोंडर झील क़े पास पतंजलि क़ी जन्मस्थली है। pic.twitter.com/JltBk7cyhQ
— santosh singh (@SantoshGaharwar) November 24, 2022
पढ़ें :- UP News: गूगल मैप के सहारे चल रही थी कार अधूरे पुल के नीचे गिरी, तीन लोगों की चली गई जान
दरअसल सांसद बृजभूषण शरण सिंह टिकैतनगर थाना क्षेत्र के डेरे राजा गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होने के लिये आये थे। BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह हेलीकॉप्टर पर सवार होकर यहां पहुंचे थे। उनके स्वागत के लिए कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ता यहां पर मौजूद थे। सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पहुंचते ही बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं ने कथा मंच पर उनका भव्य स्वागत किया।
बृजभूषण शरण सिंह कथा पंडाल में बैठे लोगों को स्वस्थ और निरोग रहने के बारे में बताने लगे। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर शरीर में कोई रोग नहीं है तो उससे धनी व्यक्ति कोई नहीं है। दुर्बल का बच्चा दुर्बल पैदा होता है. स्वस्थ व्यक्ति का बच्चा स्वस्थ पैदा होता है। स्वस्थ रहने के लिए घरों में साफ सफाई और शुद्ध दूध-घी का होना बहुत जरूरी है। गांव में आसानी से दूध मिल जाता है, उन्होंने कहा मैं भी भैंस चराने जाता हूं। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि गाय-भैंस पालेंगे तभी शुद्ध दूध और घी मिलेगा नहीं तो रामदेव का नकली घी खाना पड़ेगा।