Bollywood news: एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और एक्ट्रेस काजोल (Kajol) बॉलीवुड के सफल सितारों में से एक है। इन स्टार्स के पास नाम के साथ साथ शोहरत भी खूब है। ये स्टार्स बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं और आलीशान बंगलो में रहते हैं। इसी बीच खबर है कि कपल ने अपने घर रेंट पर दिया है।
पढ़ें :- Pakistani Father Son Amazing Dance: बॉलीवुड के गाने पर बाप-बेटे की जोड़ी ने किया धुआंधार डांस, देखते लोह हुए दीवाने
रिपोर्ट्स की मानें तो काजोल ने पवई स्थित अपने अपार्टमेंट (Kajol Rents Out Her Powai Apartment) को 90 हजार रुपये प्रति महीने की कीमत पर किराए पर दे दिया है। काजोल (Kajol) का ये घर 771 स्क्वायर फीट एरिया (Ghar 771 Square Feet Area) में फैला है एक रिपोर्ट की मानें तो ये अपार्टमेंट हिरानंदानी गार्डन्स (Apartment Hiranandani Gardens) के एटलांटिक प्रोजेक्ट के 21वें फ्लोर पर मौजूद है। इस अपार्टमेंट का लीज और लाइसेंस अग्रीमेंट 3 दिसंबर को रजिस्टर किया गया था।
खबरों के अनुसार किराएदार ने 3 लाख रुपये का सिक्योरिटी मनी डिपॉजिट किया है। 90 हजार के किराए वाले इस अपार्टमेंट का रेंट एक साल और बढ़ जाएगा। एक साल बाद इसका किराया 96,750 रुपये प्रति महीने हो जाएगा। आपको बता दें एक्ट्रेस अपने पति और बच्चों के साथ ‘शिवशक्ति’ बंगले में रहती हैं। अजय का यह बंगला उनके पिता वीरू देवगन का खरीदा हुआ है।
पढ़ें :- असल जिंदगी के नायकों के साथ Varun Dhawan ने मनाया आर्मी डे, वायरल हुई तस्वीर
बरसों से देवगन परिवार इस बंगले में रह रहा है। अक्सर काजोल और अजय देवगन के सोशल मीडिया पोस्ट में इनके शानदार बंगले की झलक देखने को मिलती है। काजोल अजय देवगन का बंगला किसी शाही घर से कम नहीं दिखता। बता दें, कि अजय देवगन बॉलीवुड के सबसे रईस सितारों में से एक हैं। सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि लंदन और सिंगापुर में भी उनके घर हैं।
अजय देवगन का अपना एक बड़ा फार्महाउस भी है जो कि 28 एकड़ में फैला हुआ है। यह मुंबई के कर्जत शहर में स्थित है। इस फॉर्म हाउस की कीमत फिलहाल 25 करोड़ रुपये है, जिसमें सब्जियों की खेती की जाती है। खबरों की मानें तो अजय के घर में सब्जियां उनके फार्महाउस से ही आती हैं। अजय देवगन ने अपने परिवार के लिए एक शानदार विला लंदन में भी खरीदा हुआ है।
अजय और काजोल का यह बंगला लंदन के सबसे पॉश इलाके पार्क लेन में हैं। इस विला को अजय ने 54 करोड़ की कीमत में खरीदा था। खास बात ये है कि अजय और काजोल बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के पड़ोसी हैं।
काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा सिंगापुर में पढ़ाई कर रही हैं। न्यासा सिंगापुर के United World College of Southeast Asia से पढ़ाई कर रही हैं। पढ़ाई के लिए न्यासा को सिंगापुर में किसी होस्टल में ठहरना पड़े इसके लिए अजय ने सिंगापुर में एक फ्लैट ही खरीद लिया है। बीते साल काजोल भी लंबे वक्त तक न्यासा के साथ सिंगापुर में रही थीं।