Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Kajol कभी लेती थी बॉयफ्रेंड के बारे में अजय से एडवाइस, फिर ऐसे हुआ प्यार

Kajol कभी लेती थी बॉयफ्रेंड के बारे में अजय से एडवाइस, फिर ऐसे हुआ प्यार

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 मुंबई : बॉलीवुड फेमस कपल अजय और काजोल की आज न ही उनके किसी और से अफेयर की खबरें ही आईं. अजय जहां बादशाहों फिल्म कर रहे हैं, वहीं काजोल काफी सालों बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं, मगर हिंदी फिल्म से नहीं, बल्कि धनुष के साथ तमिल फिल्म से.

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

इस फिल्म के ट्रेलर में वो बेहद खूबसूरत भी लग रही हैं. खैर, आज हम आपको बताते हैं इस स्वीट कपल की थोड़ी अजीब लव स्टोरी के बारे में. अजय और काजोल की पहली मुलाकात फिल्म हलचल के सेट पर हुई. मज़े की बात ये है कि उस वक़्त काजोल किसी और को डेट कर रही थीं और अपने बॉयफ्रेंड के बारे में अजय से सलाह देती थीं.


वैसे एक इंटरव्यू में काजोल ने कहा था कि पहली बार अजय से मिलने के बाद ही उन्हें यह रियलाइज हो गया था कि यह आदमी उनकी जिंदगी में बेहद अहम रोल प्ले करेगा. हालांकि, उस वक्त काजोल और अजय दोनों ही किसी और के साथ रिलेशनशिप में थे. हलचल की शूटिंग के दौरान ही दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई थी.

दोस्ती प्यार में बदल गई


अजय और काजोल के बीच पहले दोस्ती हुई और ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को पता भी नहीं चला. दोनों ने साथ में इश्क, प्यार तो होना ही था, दिल क्या करे, राजू चाचा और यू मी और हम जैसी की फिल्में साथ की.

पढ़ें :- Aniruddhacharya ने सेलेब्स से पूछे शराब के फायदे, कृष्णा अभिषेक बोले - भगवान के पास...

काजोल ने जब अजय से शादी की तब वो अपने करियर के पीक पर थी, मगर उनके लिए प्यार सबसे पहले था और करियर बाद में. वैसे उनकी लव स्टोरी की एक इंट्रेस्टिंग बात ये भी है कि अजय देवगन और काजोल ने कभी एक दूसरे को प्रपोज नहीं किया लेकिन दोनों की पता था कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. ऐसी लव स्टोरी तो बॉलीवुड में किसी और की नहीं होगी.

Advertisement