Kala til Ke Totke : अक्सर कुछ घरों में ऐसा होता है कि पैसा पानी की तरह खर्च होता जाता है। लोग परेशान रहते हैं और उनको समझ में नहीं आता कि आखिर क्यों और कहां इतना खर्च हो रहा है। आज हम आप को बताएंगे काले तीन के टोटके जो जीवन नें भर देगा सुख समृध्दि।
पढ़ें :- Mahakumbh Mela 2025 : प्रयागराज में संगम तट लगेगा अध्यात्म का महाकुंभ मेला , ये है शाही स्नान की मुख्य तिथियां
1.सबसे पहले आप गुरूवार के दिन गाय के शुद्ध घी में काला तिल डालकर भगवान का यज्ञ करें और यज्ञ की राख को एक साफ कपड़े में बाँधकर घर में रखें।
2.इसके साथ ही घी में काला तिल मिलाकर धन की देवी मां लक्ष्मी जी का भी हवन करें ।
3.साथ ही प्रत्येक महीने एकादशी के दिन तिल से बनी मिठाइयों का भगवान को भोग अर्पण करें इससे आपको उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद मिलेगा।
4 . शनिवार को शनि देव को काला तील चढ़ाएं। यह उपाय बेहद ही लाभकारी होता है।