Kale Dhage Ke Totke : जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं। विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग घबरा जाते है और कुछ लोगों का मनोबल टूट जाता है। ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए कुछ लोग ज्योतिष, तंत्र-मंत्र आदि का सहारा लेते हैं। तंत्र शास्त्र में ऐसी समस्याओं को दूर करने और अपनी मनोकामनाओं को पूरे करने के कुछ प्रभावी उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करते ही कुछ ही घंटों में असर नजर आने लगता है।आइये जानते है काले धागे के उपाय के बारे में।
पढ़ें :- Diwali 2023 : दिवाली की रात इस पक्षी का दिखना होता है शुभ, माता लक्ष्मी का घर में प्रवेश करतीं है
1.अभिमंत्रित किया हुआ काला धागा या शनिवार को शनि देव की पूजा में इस्तेमाल काले धागे को कलाई में बांधने या गले में धारण करने से नजर दोष से बचाव होता है। काले धागे को धारण करने के बाद शनिदेव का मंत्र कम से कम 21 बार पढ़ना चाहिए।
2.घर में बार-बार झगड़े हो, चोरी या किसी अन्य कारण से नुकसान हों, कोई न कोई सदस्य हमेशा बीमार रहे या बार-बार धन हानि हो तो ऐसी स्थिति में कुछ उपाय करना बहुत राहत देता है।
3.इस तरह की समस्याओं और हानि से बचने के लिए बुधवार के दिन 7 प्रकार के अनाज का दान करेंं। इसके अलावा नागरमोथा की जड़ धारण करना और राहु यंत्र की स्थापना करके उसकी पूजा करना भी तत्काल सकारात्मक नतीजे देता है।