Kali Urad Ke totke : जीवन की बाधाएं और समस्याएं जीवन में हताशा निराशा पैदा करती है। जीवन में धन दौलत की कामना सभी को होती है। सभी लोग इस प्रयास में रहते है कि आय का स्रोत बना रहे। कुछ लोगों का लाख प्रयास करने के बाद भी आय का स्रोत नहीं बन पाता है। ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आपका ये सपना पूरा हो सकता है। आइये जानते है कुछ आसान उपाय।
पढ़ें :- Holi Chandra Grahan: होली पर लग रहा चन्द्र-ग्रहण, होलिका दहन के दिन भद्रा का साया, जानें- पूरी डिटेल्स
1. शनिवार के दिन काली उड़द की दाल, थोड़ी दही और एक चुटकी सिंदूर लेकर पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। ऐसा करीब 5 शनिवार लगातार करें। ऐसा करने से आपका दौलतमंद बनने का सपना जल्द ही पूरा होगा।
2. बिजनेस में सफलता चाहिए तो रविवार के दिन एक मुठठी काली उड़द की दाल लेकर महालक्ष्मी जी के किसी भी सिद्ध मंत्र का जाप करें। अब एक लाल कपड़े में श्री यंत्र और दाल रखकर पोटली बना लें। अब इसे शुक्रवार के दिन अपनी दुकान में रख दें और रोजाना इसे धूप-दीप दिखाएं। ऐसा करने से आपका व्यापार अच्छा चलने लगेगा।
3. जो लोग नया काम शुरू करने जा रहे हैं और उसमें सफलता चाहते हैं तो शनिवार के दिन अपनी दुकान या कार्यक्षेत्र में काली उड़द की दाल के दाने बिखेर दें।
4. अगर आपके पास पैसे नहीं टिकते हैं तो शनिवार के दिन काली उड़द की दाल के पकौड़े बनाकर काले कुत्तों को खिला दें। इससे बलाएं टल जाएंगी। इससे धन की वृद्धि होगी।