Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Kalicharan Maharaj Arrested: कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के बाद देशद्रोह का मामला भी दर्ज

Kalicharan Maharaj Arrested: कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के बाद देशद्रोह का मामला भी दर्ज

By शिव मौर्या 
Updated Date

Kalicharan Maharaj Arrested: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) को गिरफ्तार कर लिया है। कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) की गिरफ्तारी मध्यप्रदेश के खजुराहो से हुई है। महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पर अमर्यादित टिप्पणी के साथ ही उन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है, जिसके कारण उनके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज किए गए हैं।

पढ़ें :- रामभद्राचार्य का बड़ा खुलासा, बोले- मेरे कहने पर राजस्थान की सत्ता ब्राह्मण को सौंपी गई,भजनलाल शर्मा को बनाया गया मुख्यमंत्री

दरअसल, छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक संगठन के द्वारा धर्म संसद के आयोजन में कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) ने महात्मा गांधी के बारे के विवादित टिप्पणी की थी। साथ ही नाथूराम गोडस के द्वारा बापू की हत्या किए जाने को सही ठहराया था। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग होने लगी।

इस मामले में कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) के खिलाफ बीते ​रविवार को रायपुर के टिकरापारा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। इस बीच मध्यप्रदेश के खजुराहो से 25 किमी दूर बागेश्वर धाम के पास किराए पर रह रहे कालीचरण महाराज को पुलिस ने गुरुवार तड़के गिरफ्तार कर लिया।

देर शाम तक कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) को पुलिस लेकर रायपुर पहुंचेगी। रायपुर के एसपी  प्रशांत अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी है। वहीं, अब कालीचरण महाराज के खिलाफ देशद्रोह का केस लगाया गया है।

पढ़ें :- UP Jobs Scam : यूपी विधानसभा और विधान परिषद में 186 प्रशासनिक पदों पर हर 5 में से 1 नियुक्ति VVIP या नेता के रिश्तेदार की, HC ने बताया ‘चौंकाने वाला घोटाला’
Advertisement