Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. सीएम केजरीवाल की पत्नी से मिलीं कल्पना सोरेन, जानिए क्यों अहम है ये मुलाकात

सीएम केजरीवाल की पत्नी से मिलीं कल्पना सोरेन, जानिए क्यों अहम है ये मुलाकात

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। झारंखड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन शनिवार को दिल्ली पहुंची। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता सौरभ भारद्वाज भी थे।

पढ़ें :- Heat Wave : मौसम विभाग ने देश के इन पांच राज्यों में लू का रेड अलर्ट किया जारी,दिल्ली में लगातार दूसरे दिन पारा 47 डिग्री पार

इन सबके बीच कल्पना सोरेन ने कहा, जैसी घटना 2 महीने पहले झारखंड में हुई थी दिल्ली में भी वैसा ही कुछ हुआ है। मैं सुनीता केजरीवाल से मिलकर उनका दुख दर्द बांटने आई थी। हमने मिलकर प्रण लिया है कि इस लड़ाई को हमें बहुत दूर तक लेकर जाना है। अरविंद केजरीवाल से साथ पूरा झारखंड रहेगा।

वहीं, AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल की मुलाकात पर कहा, हेमंत सोरेन विपक्ष के एक बड़े नेता थे और गैर भाजपा राज्य में अच्छी सरकार चला रहे थे, जिस तरह से उन्हें जेल में डाला गया वह सबने देखा। अरविंद केजरीवाल को जिस तरह जेल में डाला गया वह भी सबने देखा। आज कल्पना सोरेन सुनीता केजरीवाल से मिलने आई थी, दोनों की स्थिति लगभग एक सी है, केंद्र सरकार ने इन दोनों के पतियों को जेल में डाला है। आज दोनों ने एक-दूसरे से बातचीत कर एक-दूसरे को हौसला दिया।

 

पढ़ें :- Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल मामले की जांच हुई तेज, दिल्ली पुलिस ने CM आवास का CCTV का DVR किया जब्त
Advertisement