नई दिल्ली। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने सोमवार को इस साल के पद्म पुरस्कारों के विजेताओं को सम्मानित किया है। पूर्व भाजपा नेता कल्याण सिंह (Kalyan Singh) को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार (Padma Vibhushan) से सम्मानित किया गया है। उनके बेटे राजवीर सिंह (Rajveer Singh) ने यह अवार्ड ग्रहण किया है। वहीं, भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के प्रबंध निदेशक कृष्णा एला और संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला को पद्म भूषण पुरस्कार (Padma Bhushan Award) से सम्मानित किया गया।
पढ़ें :- सीएम योगी ने प्रयागराज में आकाशवाणी के एफएम, रेडियो चैनल का किया शुभारंभ, कहा-महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं बल्कि सनातन का गौरव
LIVE: President Kovind presents Padma Awards at 2022 Civil Investiture Ceremony – II at Rashtrapati Bhavan https://t.co/qbUFv7FPih
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 28, 2022
ये भी पद्म पुरस्कारों से हुए सम्मानित
पढ़ें :- IND-W vs IRE-W 1st ODI: आयरलैंड ने पहले वनडे में भारत के सामने रखा 339 रन का लक्ष्य; कप्तान गैबी और पॉल लिआ ने जड़ी फिफ्टी
हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका प्रभा आत्रे को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है।
टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को पद्म श्री अवार्ड दिया गया है।
टोक्यो पैरालंपिक्स स्वर्ण पदक विजेता बैडमिंटर खिलाड़ी प्रमोद भगत को पद्म श्री से नवाजा गया।
पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता जैवेलिन थ्रोअर सुमित अंतिल को पद्म श्री मिला है।
गायिका सुलोचना चवन को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
पढ़ें :- Pakistani Grooming Gang Victim : पाक ग्रूमिंग गैंग पीड़िता ने बयां किया दर्द, बोली- गांजा पिलाकर मेरे साथ 22 बार किया रेप, वे कंडोम की जगह...
आयरलैंड के प्रोफेसर रुट्गर कोर्टेनहोर्स्ट को आइरिश स्कूलों में संस्कृत के प्रयास के लिए पद्म श्री दिया गया है।
प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक सोनू निगम को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
लकड़ी पर नक्काशी करने वाले लद्दाख के कलाकार सेरिंग नामग्याल को पद्म श्री दिया गया।