Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. SP-Congress Dispute: एमपी में सपा के साथ सीट बंटवारे पर बोले कमलनाथ, ‘हमने पूरी कोशिश की, लेकिन हमारे लोग तैयार नहीं थे’

SP-Congress Dispute: एमपी में सपा के साथ सीट बंटवारे पर बोले कमलनाथ, ‘हमने पूरी कोशिश की, लेकिन हमारे लोग तैयार नहीं थे’

By Abhimanyu 
Updated Date

MP Elections 2023 SP-Congress Dispute: मध्य-प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) में सीट बंटवारे को लेकर ‘इंडिया गठबंधन’ के सदस्य दल सपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं। इस मुद्दे पर दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। इसी बीच मध्य-प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने सपा से सीट बंटवारे को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

पढ़ें :- गांधी परिवार के साथ कमलनाथ जी के प्रगाढ़ रिश्ते हैं, ये रिश्ते परिस्थितियों के साथ बदलने वाले नहीं हैंः जीतू पटवारी

मध्य-प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM of Madhya Pradesh Kamal Nath) ने कहा, ‘हमने बातचीत की, हमने पूरी कोशिश की, लेकिन हमारे लोग तैयार नहीं थे। सवाल कितनी सीट का नहीं बल्कि कौन सी सीट का था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे सभी को और अपने संगठन को साथ लाना पड़ा। हम अपने लोगों को उन सीटों के लिए मना नहीं पाए जो सपा चाहती थी।’

बता दें कि मध्य-प्रदेश में अखिलेश यादव की पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती थी। अखिलेश का कहना है कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस से उन सीटों की मांग की थी जहां पर उनका प्रदर्शन पिछले विधानसभा चुनाव में अच्छा रहा या जो सीटें जीती थीं। हालांकि, कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन का कोई फॉर्मूला नहीं बन सका। जिसके बाद सपा ने अकेले ही चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है। वह 33 सीटों पर अपने उम्मीदावारों के नाम का ऐलान कर चुकी है।

Advertisement