Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Kangana Ranaut Marriage: क्या सच में कंगना करने जा रही शादी? एक्ट्रेस ने सच से उठाया पर्दा

Kangana Ranaut Marriage: क्या सच में कंगना करने जा रही शादी? एक्ट्रेस ने सच से उठाया पर्दा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Kangana Ranaut Marriage:  कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। जहां एक तरफ अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं, वहीं दूसरी तरफ वह बी-टाउन सेलेब्स पर तंज कसने से भी परहेज नहीं करती हैं। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर स्टारर ‘टीकू वेड्स शेरू’ की डिजिटल रिलीज का एलान किया था, वहीं इसके साथ ही अभिनेत्री की शादी की खबरें भी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं।

पढ़ें :- Zakir Hussain Death: तबला उस्ताद के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, स्टार्स ने जताया शोक

हाल ही में कंगना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैपराजी को ‘खुशखबरी’ देती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली कंगना रनौत ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें उनका ‘मणिकर्णिका फिल्म्स प्रोडक्शन’ हाउस को सजा हुआ दिख रहा है।

यह वीडियो डलते ही इंटरनेट पर जंगल में लगी आग की तरह फैल गया। वीडियो को देखकर फैंस अटकलें लगा रहे हैं कि कंगना रनौत शादी करने जा रही हैं। लेकिन इन बातों में कितनी सच्चाई है यह तो कंगना ने पैपराजी को बताया, जब अभिनेत्री से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया।

लेकिन मजे की बात यह है कि यह सजावट और कंगना का इस तरह वीडियो अपलोड करना उनकी शादी की तैयारियों का हिस्सा नहीं बल्कि ‘टीकू वेड्स शेरू’ के ट्रेलर का प्रमोशनल स्टंट है। इस वीडियो में एक रिपोर्टर को कंगना से यह पूछते हुए सुना जा सकता है कि क्या वह शादी करने जा रही हैं।

पढ़ें :- Sedition Case : बीजेपी सांसद फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत एमपी एमएलए कोर्ट में नहीं हुईं हाजिर, अब 18 दिसंबर को होगी पेशी

एक्ट्रेस ने हंसते-खिलखिलाते हुए जवाब दिया कि, ‘खबरें तो आप फैलाते हैं, मैं तो सिर्फ खुश-खबरी लाती हूं। इसके बाद वह टीकू वेड्स शेरू का कार्ड देकर पैपराजी से कहती हैं कि आप सब आइएगा।’ क्लिप को साझा करते हुए, प्राइम वीडियो ने लिखा, ‘खुशखबरी मिल गई हो तो आ जाए फिर, ट्रेलर कल रिलीज हो रहा है।’

Advertisement