नई दिल्ली: कंगना रनौत पर्दे पर अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए पहचानी जाती हैं। अपने बेबाक बयानो की वजह से अक्सर सुर्खियों मे रहने वाली कंगना पर्दे के बाहर इन दिनों सोशल मीडिया पर वह अपने भिन्न पोस्ट के कारण चर्चा बटोर रही हैं। इस बार खुद कंगन रनौत ने खुद की तुलना हॅालीवुड ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप से कर दी है। जिसके बाद उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
पढ़ें :- Video : खेसारी लाल यादव के नये गाने नए गाने ने उड़ाया गर्दा,'मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी'
आपको बता दें, मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर कंगना की क्षमता पर सवाल उठाया है। हाल ही में कंगना रनौत ने अपने आगामी कुछ प्रोजेक्ट में किरदारों की तस्वीरें साझा कर ये बताने की कवायद की है कि उनसे बेहतरीन कलाकार इस दुनिया में कोई दूसरा नहीं हो सकता है।
कंगना रनौत पर्दे पर अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए पहचानी जाती हैं। पर्दे के बाहर इन दिनों सोशल मीडिया पर वह अपने भिन्न पोस्ट के कारण चर्चा बटोर रही हैं। इस बार खुद कंगना रनौत ने खुद की तुलना हॅालीवुड ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप से कर दी है। जिसके बाद उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
Massive transformation alert, The kind of range I display as a performer no other actress on this globe has that right now, I have raw talent like Meryl Streep for layered character depictions but I can also do skilled action and glamour like Gal Gadot #Thalaivi #Dhaakad pic.twitter.com/fnW3D20o6K
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 9, 2021
पढ़ें :- अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत
मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर कंगना की क्षमता पर सवाल उठाया है। हाल ही में कंगना रनौत ने अपने आगामी कुछ प्रोजेक्ट में किरदारों की तस्वीरें साझा कर ये बताने की कवायद की है कि उनसे बेहतरीन कलाकार इस दुनिया में कोई दूसरा नहीं हो सकता है।
कंगना रनौत मे मंगलवार को अपनी दो तस्वीर पोस्ट की। एक में वह थलाइवी फिल्म के लुक में तो दूसरे में वह धाकड़ वाले लुक में नजर आ रही हैं। कंगना ने इसके सात लिखा कि विशाल रूपांतरण की सूचना। एक परफॅार्मर के तौर पर मैं जिस तरह की रेंज दिखाती हूं वैसा दुनिया में फिलहाल किसी के पास नहीं है।
Today most of the comments have been encouraging,the ones who didn’t agree with me just bullied or trolled, didn’t give any logical counter argument/proof of somebody’s filmography which shows range and brilliance like mine. So let’s be fair all n all I stand vindicated, thanks. https://t.co/hmsQogFUvW
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 9, 2021
पढ़ें :- बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि ने अपनी बहन के साथ इस तरह सेलिब्रेट किया New Year, शेयर की तस्वीरें
कंगना ने आगे लिखा कि परतदार किरदारों के चित्रण के लिए मेरे भीतर मेरिल स्ट्रीप की तरह रॅा टैलेंट है। वहीं गैल गैडर की तरह में प्रशिक्षित एक्शन और ग्लैमर वाले किरदार भी कर सकती हूं।