Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. कंगना रनौत ने शेयर किया फिल्म ‘धाकड़’ का पोस्टर, लिखा शानदार कैप्शन

कंगना रनौत ने शेयर किया फिल्म ‘धाकड़’ का पोस्टर, लिखा शानदार कैप्शन

By Manali Rastogi 
Updated Date

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर ही चर्चा का विषय बनी रहती हैं। हालांकि, इस बार वो अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ का पोस्टर जारी किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘वो मुझे अग्नि बुलाते हैं, लेकिन मैं कहती हूं कि वह मौत की देवी भैरवी का रूप है। #Dhaakad।’

पढ़ें :- Video : खेसारी लाल यादव के नये गाने नए गाने ने उड़ाया गर्दा,'मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी'

फिल्म के पोस्टर में कंगना रनौत हाथों में बन्दूक लिए हुई हैं। यही नहीं, उनके चेहरे पर चोट के निशान भी नजर आ रहे हैं। फिल्म में एक्ट्रेस एक स्पेशल एजेंट के रोल में दिखाई देंगी, जिसका नाम अग्नि है। वहीं, फैंस कंगना रनौत का ये अवतार देखकर काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्त भी नजर आने वाले हैं।

पढ़ें :- अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत

बता दें, हाल ही में कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ को लेकर कहा था कि ये न सिर्फ मेरे करियर के लिए टर्निंग पॉइंट है, बल्कि यह भारतीय सिनेमा की रूपरेखा भी बदलेगी। यह फिल्म महिलाओं पर आधारित फिल्म है, जिसमें महिलायें एक्शन करती हुई नजर आएंगी।

Advertisement