नई दिल्ली: आए दिन विवादों में रहने वाली कंगना रनौत हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखतीं हैं। अब जब भारत ने पाक को दान में दी कोरोन वैक्सीन को लेकर अपनी ओराय रखी है जिसे जानने के बाद आप अपनी शायद हंसी रोक नहीं पाएंगे।
पढ़ें :- भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव नम्रता के नए गाने कमरिया लॉलीपॉप' मूव्स ने फैंस के दिलो पर चलाई छूरियां
फल्मों में अपनी एक्टिंग से तारीफ पाने वालीं एक्ट्रेस कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर उनके बेबाक कमेंट्स के लिए भी जाना जाता है वहीं अब कंगना रनौत ने भारत द्वारा पाकिस्तान के लिए कोरोन वायरस वैक्सीन दिए जाने को लेकर मजेदार रिएक्शन दिया है।
Kangana Ranaut
मतलब मोदी जी कह रहे हैं की वो भी तो भारत का ही टूटा हुआ एक अंग है, वहाँ भी जल्द ही भाजपा की सरकार होगी….. आतंकी मेरे नहीं मगर अवाम तो मेरी ही है … हा हा हा
ज़बरदस्त … https://t.co/u9oOQCM7mC— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 10, 2021
पढ़ें :- बेटे के बर्थ डे पर मलाइका ने भर भर कर लुटाया प्यार, पुरानी फोटो शेयर कर दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
कंगना रनौत ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान को 45 मिलियन कोरोना वायरस वैक्सीन खुराक देगा। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, ‘मतलब मोदी जी कह रहे हैं कि वो भी तो भारत का ही टूटा हुआ एक अंग है, वहां भी जल्द ही भाजपा की सरकार होगी….. आतंकी मेरे नहीं मगर अवाम तो मेरी ही है … हा हा हा जबरदस्त …’
जीएवीआई वैक्सीन गठबंधन के तहत, भारत द्वारा पड़ोसी देश पाकिस्तान को 45 मिलियन कोरोनावायरस खुराक प्रदान की जाएगी। हम सभी जानते हैं कि दोनों देशों के बीच संबंध हमेशा तनावपूर्ण रहे हैं और इस तरह इस खबर पर कई लोग रिएक्शन दे रहे हैं। इसलिए कंगना रनौत ने भी उसी पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है।