Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ‘कंगना रनौत का भाजपा से लोकसभा टिकट कन्फर्म! कहां से लड़ेंगी यह पार्टी नेतृत्व तय करेगा’

‘कंगना रनौत का भाजपा से लोकसभा टिकट कन्फर्म! कहां से लड़ेंगी यह पार्टी नेतृत्व तय करेगा’

By संतोष सिंह 
Updated Date

Image Source Google

मंडी। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangna Ranaut) को लेकर लगातार चुनाव लड़ने की चर्चाएं चल रही हैं। वहीं, अब उनके पिता ने इन चर्चाओं को विराम लगा दिया है। कंगना के पिता ने उनके लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ने की बात स्वीकार की है। हालांकि, पिता ने कहा कि भाजपा (BJP) तय करेगी कि बेटी कंगना को कहां से चुनाव लड़वाना है।

पढ़ें :- Emergency Release Date: विवादों से जूझते हुए Kangana Ranaut की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट का ऐलान

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangna Ranaut) के पिता अमरदीप ने स्पष्ट किया है कि कंगना भाजपा (BJP)  के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगी, लेकिन वह कहां से चुनाव लड़ेंगी, इस बात को पार्टी नेतृत्व ने ही तय करना है। बड़ी बात यह है कि कंगना ने दो दिन पहले कुल्लू में अपने घर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) से भी मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद से उनके चुनाव लड़ने की चर्चाओं को और बल मिला था, लेकिन अब पिता ने स्पष्ट कर दिया है कि कंगना चुनाव लड़ेंगी।

आरएसएस के कार्यक्रम में हुई थी शामिल

बीते सप्ताह हिमाचल के बिलासपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तरफ से सोशल मीट कार्यक्रम करवाया गया था। इसमें भी कंगना पहुंची थी और कहा था कि आरएसएस (RSS) की विचारधारा, उनकी विचारधारा से मेल खाती है। बता दें कि कंगना के मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha Seat) या फिर चंडीगढ़ से चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं।

मंडी की रहने वाली हैं कंगना

पढ़ें :- 'इमरजेंसी' इस साल नहीं होगी रिलीज, कंगना रनौत ने इससे पर्दा उठाया, जानें कब सिनेमा घरों में देगी दस्तक

गौरतलब है कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangna Ranaut)  मूलतः मंडी जिला (Mandi District) के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र (Sarkaghat Assembly Constituency) के भांबला गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने मनाली में भी अपना एक घर बना रखा है। उनका परिवार अब मनाली में ही रहता है। कुछ माह पहले ही कंगना रनौत (Kangna Ranaut)  ने गुजरात के द्वारका में मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया था कि अगर भगवान की कृपा रही तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगी। इसके बाद कंगना के चुनाव लड़ने को लेकर खबरों का बाजार गर्म हो गया था।

Advertisement