कानपुर। कानपुर के घाटमपुर में बसंत बिहार मंडी रोड पर बुधवार देर रात नकाबपोश स्कूटी सवार दो बदमाशों ने देर रात पालिका अध्यक्ष के निर्दलीय प्रत्याशी के पति को गोली मार दी। गोली उनके बाएं हाथ में कोहनी के ऊपर से आर पार हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे समर्थकों ने उन्हें सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया।
पढ़ें :- Viral video: कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में गार्डो ने मिलकर तीमारदार को पीटा, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो
यहां से उन्हें हैलट रेफर कर दिया गया। उनकी पत्नी ने विरोधियों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। नौबस्ता पश्चिम निवासी गजराज सिंह उर्फ पप्पू लुधिया की पत्नी स्नेहलता पालिका अध्यक्ष की निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। गजराज दूध का व्यापार करते हैं।
स्नेहलता ने बताया कि गांधी विद्यापीठ इंटर कॉलेज के सामने उनका कार्यालय बना हुआ है। बुधवार रात को वह घर पर खाना खाने आए हुए थे। देर रात करीब 12.10 बजे वह वापस बाइक से कार्यालय के निकले। रास्ते में वह मंडी रोड पर पहुंचे ही थे कि स्कूटी सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी।
गोली लगते ही गिट्टी पर गिरे
गोली उनके बाएं हाथ में कोहनी के ऊपर से आर पाररो गई। इससे वह अनियंत्रित होकर वह बाइक समेत सड़क के किनारे पड़ी गिट्टी पर जा गिरे। इस बीच वहां से गुजर रहे समर्थकों की नजर उन पर पड़ी। कार्याकर्ता जब वहां पहुंचे तो वह खून से लथपथ वहां पड़े मिले। समर्थकों ने घटना की जानकारी पुलिस और कार्यकर्ताओं को दी।
पढ़ें :- UP News : कानपुर हाईवे पर महिला का सिर कटा नग्न शव मिला, हाथ-पैर और दांत थे टूटे मिले, रेप के बाद हत्या की आशंका
सीएचसी में कराया भर्ती
मौके पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उन्हें गंभीर हालात में सीएचसी घाटमपुर ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हैटल रेफर कर दिया गया। इस बीच मौके पर पहुंचे एसीपी घाटमपुर दिनेश कुमार शुक्ला व इंस्पेक्टर घाटमपुर आशोक दुबे ने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उनके बयान दर्ज किए।
दि0-10.05.23 को थानाक्षेत्र चकेरी में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक व्यापारी को गोली मार देने के प्रकरण में पुलिस आयुक्त श्री बीपी जोगदंड द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये है के सम्बन्ध में पुलिस आयुक्त द्वारा दी गयी बाइट pic.twitter.com/M7XQ6gs0yY
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) May 10, 2023
पढ़ें :- कानपुर में ट्रेन को धमाके से पलटाने की रची गयी साजिश; पटरी पर मिले सिलेंडर, पेट्रोल और बारूद... IB करेगी जांच
एसीपी घाटमपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।