Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanwar Yatra 2023 : कांवड़ यात्रा की ड्रोन से होगी निगरानी, ADG ने दी सख्त चेतावनी, बोले-माहौल खराब करने वाले जाएंगे जेल

Kanwar Yatra 2023 : कांवड़ यात्रा की ड्रोन से होगी निगरानी, ADG ने दी सख्त चेतावनी, बोले-माहौल खराब करने वाले जाएंगे जेल

By संतोष सिंह 
Updated Date

Kanwar Yatra 2023 :  मेरठ पुलिस-प्रशासन (Meerut Police-Administration) ने कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) की तैयारियां तेज कर दी हैं। एडीजी राजीव सभरवाल (ADG Rajeev Sabharwal) ने पुलिस लाइन में आईजी-एसएसपी (IG-SSP) और सर्किल के सीओ के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra)  की निगरानी ड्रोन से की जाएगी। इसके साथ ही मीट की दुकान भी कांवड़ यात्रा पर बंद करने के लिए निर्देश दिए। सोशल मीडिया पर भी निगरानी करने को कहा गया। जो भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, उसके जेल भेजा जाएगा। चार जुलाई से भारी और नौ जुलाई से 15 जुलाई तक हल्के वाहनों का रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी

एडीजी ने कहा कि कांवड़ियों की वेशभूषा में पुलिस को कांवड़ मार्ग (Kanwar Route)  के मुख्य प्वाइंटों पर तैनात किया जाए, ताकि वह निगरानी रख सकें। इसके साथ ही शराब के ठेकों के बाहर पर्दा डाला जाए। खंभों पर पॉलिथीन लगाई जाए, ताकि करंट उतरने से कोई घटना न हो सके। रूट डायवर्जन (Route Diversion) प्लान सभी सख्ती से लागू किया जाए। कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra)  में लगने वाले शिविरों को भी नियमानुसार लगाने के निर्देश दिए गए। वहीं जहां भी डीजे लगेंगे, उनकी अनुमति लेना भी अनिवार्य होगा। डीजे भी मानकों के अनुरूप बजेंगे। बैठक में आईजी नचिकेता झा (IG Nachiketa Jha), एसएसपी रोहित सिंह सजवाण (SSP Rohit Singh Sajwan)और एसपी सिटी पीयूष सिंह(SP City Piyush Singh), एसपी यातायात जितेंद्र श्रीवास्तव (SP Traffic Jitendra Srivastava)समेत सभी एसपी और सर्किल के सभी सीओ मौजूद रहे।

थानों में मिलेगा गंगाजल

थानों में हरिद्वार से लाया गया गंगाजल (Gangajal) रखा जाएगा। अगर किसी शिवभक्त की कांवड़ खंडित हो जाती है तो उसे थाने से गंगाजल (Gangajal) दिया जाएगा।

यह है रूट डायवर्जन

पढ़ें :- Video-पतंजलि के स्वामित्व को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा खुलासा, कहा-न तो वह हैं और न ही आचार्य बालकृष्ण, बताया असली मालिक कौन?

गाजियाबाद की ओर से आने वाली रोडवेज बस व हल्के वाहन जिन्हें मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार, देहरादून व बिजनौर के लिए जाना है, इन वाहनों को थाना भोजपुर गाजियाबाद कट से हापुड़ होते हुए साईलों सैकेंड चौकी से किठौर रोड होकर कस्बा किठौर-हापुड़ चुंगी तिराहा से मेरठ शहर की ओर तथा कस्बा किठौर से परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ से मुजफ्फरनगर की ओर जाना होगा। जिन वाहनों को हरिद्वार व देहरादून की ओर जाना है ऐसे वाहन मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार-देहरादून की ओर जा सकेंगे।

देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाला भारी यातायात जिसे दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ व बुलंदशहर की ओर जाना है, ऐसे भारी वाहन मीरापुर, बहसूमा, मवाना बस अड्डा पुलिस चौकी से किला परीक्षितगढ़ रोड की ओर डायवर्ट होंगे, जो कस्बा किठौर से हापुड़ बुलंदशहर बाईपास होते हुए दिल्ली, गाजियाबाद एवं बुलंदशहर की ओर जा सकेंगे। केवल बस अड्डा पुलिस चौकी मवाना से मेरठ तक आने वाले वाहनों को ही मेरठ आने दिया जाएगा।

देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाली रोडवेज की बसें जिन्हें दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ व बुलंदशहर जाना हैं। ऐसे रोडवेज की बसें मवाना पुलिस चौकी से कमिश्नर आवास चौराहा, जेलचुंगी, यूनिवर्सिटी, तेजगढ़ी चौराहा से सोहराबगेट बस अड्डे तक जा सकेंगी। वापसी में तेजगढ़ी चौराहे से मेडिकल कालेज, कस्बा किठौर से हापुड़, बुलंदशहर बाईपास होते हुये दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ व बुलंदशहर को जा सकेंगी। रोडवेज की बसों को तेजगढ़ी चौराहे से एल. ब्लाक, खरखौदा की और हापुड़ रोड पर नहीं जाने दिया जाएगा।

मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रूडकी, हरिद्वार, देहरादून की ओर जाना है वह यातायात थाना किठौरसे किला परीक्षितगढ़ मार्ग पर डायवर्ट कर दिये जाएंगे। जो मवाना, मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर, बिजनौर की ओर से आने वाला यातायात जिसे गढ़मुक्तेश्वर, मुरादाबाद की ओर जाना हैं, वह यातायात पुलिस चौकी बस स्टैंड मवाना से किला परीक्षितगढ़ रोड से किठौर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर से आने वाले यात्री वाहन व रोडवेज बस आदि जिन्हें मेरठ होकर गढ़मुक्तेश्वर, मुरादाबाद की ओर जाना है, ऐसे यात्री वाहन मीरापुर, मवाना होते हुए कमिश्नर आवास चौराहा से जेलचुंगी, तेजगढ़ी चौराहे से गढ़ रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

पढ़ें :- झारखंड में पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रूके, दिल्ली वापसी में देरी

मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले यात्री वाहन व रोडवेज बस आदि जिन्हें मेरठ होकर देहरादून, हरिद्वार, सहारनुपर व मुजफ्फरनगर की ओर जाना है, ऐसे वाहन गढ़ रोड से जेलचुंगी, कमिश्नर आवास चौराहे से मवाना, बहसूमा, मीरापुर, जानसठ गंगा बैराज, बिजनौर नजीबाबाद होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

बरेली-मुरादाबाद की ओर से आने वाला यातायात जिसे शामली बागपत व करनाल हरियाणा की ओर जाना है, ऐसे वाहन कस्बा किठौर स्थित हापुड़़ तिराहे से हापुड़-बुलंदशहर बाईपास से पिलुखवा, छिजारसी टोल प्लाजा होते हुए डासना इंटरचेंज से ईस्टर्न पेरिफेरल पर आकर बागपत होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

शामली, करनाल हरियाणा व बागपत की ओर आने वाला यातायात जिसे मेरठ होकर मुरादाबाद जिसे मेरठ होकर मुरादाबाद-बरेली की ओर जाना है, ऐसे वाहन हापुड़-बुलंदशहर बाईपास होते हुए कस्बा किठौर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

Advertisement