The Kapil Sharma Show: दीपिका इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गहराइयां’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में वह अगले हफ्ते कपिल के शो में नजर आएंगी। जैसा की हम जानतें है कि कपिल शर्मा वैसे तो अपने शो में हर एक्ट्रेस से फ्लर्ट करते दिखते हैं लेकिन दीपिका पादुकोण के लिए उनके दिल में खास जगह है।
पढ़ें :- बिकनी में डांस करती दिखी ब्रिटनी स्पीयर्स, हॉट वीडियो ने मचाया तहलका
फिल्म गहराइयां’ के प्रमोशन के लिए की पूरी टीम कपिल के शो में आई जिसके साथ कपिल ने खूब मस्ती की। शो का एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जिसमें कपिल शर्मा, दीपिका को देखते ही सबकुछ भूल जाते हैं।
दीपिका के आते ही कपिल उनसे फ्लर्ट करते हैं। आगे कपिल कहते हैं, ‘दीपिका ने अलग-अलग तरह की फिल्में की हैं। हिस्टॉरिकल फिल्में की हैं, सामाजिक मुद्दे पर फिल्म की है। कभी आपका कॉमेडी फिल्म करने का मन हो तो किसको अप्रोच करेंगी? एक लड़का ट्वीट पर ट्रेंड कर रहा है आज।‘ दीपिका उनसे कहती हैं, ‘कपिल शर्मा नाम है उनका। मैं चाहूंगी आप डायरेक्ट करें और को-एक्टर हों। और अगर प्रोड्यूस करना चाहें तो वह भी कर सकते हैं।‘ तब कपिल कहते हैं, ‘दीपिका के लिए तो सारी दौलते ले लो, लगा दो।