नई दिल्ली। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) पर रविवार को राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Rajya Sabha MP Kapil Sibal) ने तंज कसा है। पी चिदंबरम (P Chidambaram) के नए आपराधिक काननू पर दिए बयान पर उपराष्ट्रपति ने उनकी आलोचना की थी कि ऐ अंशकालिक लोगों ने द्वारा बनाए गए हैं। इस पर सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) नाराज हुए हैं।
पढ़ें :- उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष का लाया अविश्वास प्रस्ताव खारिज, 14 दिन का मिलना चाहिए था नोटिस
1 जुलाई से नए आपराधिक कानून लागू किए गए हैं। इसको लेकर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (Congress leader P Chidambaram) ने कहा था कि यह अकुशल लोगों ने तैयार किया था। पी चिदंबरम (P Chidambaram) की इस टिप्पणी से गुस्साए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने इस टिप्पणी का अक्षम्य बताया। उन्होंने कहा था कि यह अपमानजनक, मानहानिकारक टिप्पणी को वापस लिया जाए। धनखड़ ने कहा कि यह संसद के लोगों का अपमान है, क्या हम लोग अकुशल हैं? उपराष्ट्रपति ने कहा था कि मेरे पास इतने मजबूत शब्द नहीं हैं कि मैं इस तरह की कहानी को फैलाए जाने और एक सांसद को अंशकालिक करार दिए जाने की निंदा कर सकूं। उन्होंने कहा कि मैं चिदंबरम इस मंच से अपील करता हूं कि कृपया सांसदों के बारे में इस अपमानजनक, मानहानिकारक और अत्यधिक अपमानजनक टिप्पणी को वापस लें। मुझे उम्मीद है कि वह ऐसा करेंगे।
उनके इस बयान पर राज्यसभा सांसद ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने पी चिदंबरम (P Chidambaram) के इस बयान की आलोचना की कि अंशकालिक लोगों ने तीन आपराधिक कानूनों का मसौदा तैयार किया, यह ‘संसद की बुद्धि का अक्षम्य अपमान’ है। उन्होंने कहा कि हम सभी अंशकालिक हैं धनखड़ जी!” विपक्ष के प्रमुख स्वर और स्वतंत्र राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Independent Rajya Sabha MP Kapil Sibal) ने कहा कि “और कौन दैनिक आधार पर संसदीय प्रक्रियाओं का अपमान करता है? हम तो नहीं करते।
Dhankar :
Criticised Chidambaram’s statement that part-timers drafted the three criminal laws was an “inexcusable insult to the wisdom of Parliament”
पढ़ें :- Parliament Terror Attack: संसद पर आतंकी हमले के 23 साल पूरे; उपराष्ट्रपति और PM मोदी समेत कई नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
We are all part-timers Dhankar ji !
And
Who insults parliamentary procedures on a daily basis ?
Not us !
— Kapil Sibal (@KapilSibal) July 7, 2024
पढ़ें :- पिछले 3 वर्षों में उनका आचरण, उनके पद की गरिमा के विपरीत रहा...खरगे ने सभापति जगदीप धनखड़ पर लगाए भेदभाव के आरोप