Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Karachi Airport Blast: बलूच विद्रोहियों ने ली कराची एयरपोर्ट पर ब्लास्ट की जिम्मेदारी; दो चीनी नागरिकों की मौत, 17 घायल

Karachi Airport Blast: बलूच विद्रोहियों ने ली कराची एयरपोर्ट पर ब्लास्ट की जिम्मेदारी; दो चीनी नागरिकों की मौत, 17 घायल

By Abhimanyu 
Updated Date

Karachi Airport Blast: दहशतगर्दों को पनाह देने वाला पाकिस्तान अब खुद आतंकवाद का शिकार हो रहा है। पड़ोसी मुल्क में लगातार आतंकी घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला कराची का है, जहां पर जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास रविवार देर रात करीब 11 बजे जोरदार ब्लास्ट हुआ है। इस घटना में दो चीनी नागरिकों के मारे जाने की खबर है, जबकि 17 अन्य घायल हैं। इस आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी अलगाववादी बलूचिस्तान नेशनल आर्मी ने ली है।

पढ़ें :- मैं फिर से दोहरा रहा हूं-वोट चोरी सबसे बड़ा देशद्रोह है...राहुल गांधी ने साधा निशाना

चीनी दूतावास ने बयान कर कहा कि पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रहे काफिले पर देर रात करीब 11 बजे हमला हुआ। ब्लास्ट चीनी इंजीनियरों के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था। सिंध प्रांत के गृह मंत्री जिया उल हसन लंजर ने संदेह जताया है कि ब्लास्ट के लिए IED का इस्तेमाल किया गया। इस हमले में पुलिस अधिकारी भी घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, ब्लास्ट के एक वीडियो में कारों से आग की लपटें और घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है।

नागरिक उड्डयन विभाग के एक कर्मचारी राहत हुसैन ने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि इससे एयरपोर्ट की इमारतें हिल गईं। इस आतंकी हमले पर चीन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “पाकिस्तान में चीनी दूतावास और महावाणिज्य दूतावास इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। दोनों देशों के निर्दोष पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।” चीन ने इस हमले की गहन जांच किए जाने की मांग की है, ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके।

Advertisement