Bollywood Movies : मोस्ट फ़ेमस फिल्म मेकर करण जौहर ने अपनी फिल्म ‘धड़क 2’ को लेकर एक खुलासा किया है । फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। काफी टाइम से फिल्म की रिलीज डेट टलती जा रही थी इसको लेकर अब फिल्म मेकर ने चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते है करण जौहर ने क्या कुछ कहा है
पढ़ें :- VIDEO : रवीना टंडन ने एयरपोर्ट पर उठाकर फेंका कचरा, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ
फिल्म रिलीज होने में देरी क्यों हुई
ट्रेलर रिलीज होने के बाद करण ने बताया की फिल्म रिलीज होने में देरी सेंसर बोर्ड के वजह से नही बल्कि फिल्म का पूरी प्रक्रिया के चलते हुई। इसके साथ करण ने बताया कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के विषय में बहुत अच्छे और संवेदनशीलता से समझा। हमे थिएटर तक पहुँचने में थोड़ा टाइम लगा लेकिन प्रक्रिया जरूरी थी और हम उसका सम्मान करते हैं। इसके ही बाद करण ने कहा कि एक कलाकार होने के नाते हम किसी चीज़ से डरते नही है। अगर आप शुरुआत में किसी चीज़ से डर तो आप कुछ नया कुछ सच्चा नही कह पाएंगे।
‘ धड़क 2’ क्या संदेश देती है
करण ने कहा कि ये एक ऐसी फिल्म है जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देगी। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ छोटे शहरों की कहानी नहीं है, ये हमारे आसपास की हकीकत है। फिल्म एक सच्ची कहानी कहती है और समाज में मौजूद एक अहम मुद्दे को उठाती है।
पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता
क्या है फिल्म की कहानी
‘धड़क 2’ में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। फिल्म में सिद्धांत का किरदार ‘नीलेश’ एक कॉलेज स्टूडेंट होता है जिसे ‘विधि’ (तृप्ति) से प्यार हो जाता है, लेकिन दोनों की जाति अलग है और यही चीज उनकी लव स्टोरी में मुश्किलें खड़ी करती है।