नई दिल्ली। अपने चेहते सितारों की एक झलक पाने को बेताब फैन्स रहते हैं। ऐसे में जब उन्हें अपने फेवरेट स्टार से मिलने का मौका मिलता है तो कभी कभार वे उत्साह में अपना आपा भी खो बैठते हैं। ऐसा ही वाकया हाल ही में एक फैन ने बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) को देखकर कुछ ऐसा किया, जिसे देखने के बाद लोग भी हैरान हैं। बता दें कि करीना का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स फोटो खिंचवाने के लिए एक्ट्रेस के बेहद करीब आ गया। शख्स को अपने इतना करीब देख बेबो भी डर गईं।
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर हैं और फैन्स ने उन्हें घेर रखा है। इस दौरान एक शख्स करीना के कंधे पर हाथ रखने की कोशिश करता है। वह करीना के कंधे पर हाथ रखकर उनके साथ फोटो खिंचवाने की कोशिश करता है, लेकिन करीना के गार्ड्स उस शख्स के हाथ को पकड़कर झटक देते हैं। इसके बाद भी शख्स बार-बार एक्ट्रेस के साथ फोटो खिंचवाने के लिए बेताब नजर आता है। जब फैन करीना के करीब आकर उनके कंधे पर हाथ रखने की कोशिश करता है तो करीना भी डर जाती हैं। उनके चेहरे के एक्सप्रेशन को देखकर बताया जा सकता है कि फैन की इस हरकत से बेबो भी असहज थीं।