Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ये कहां फंस गई Kareena Kapoor, पुलिस ने बरामद की एक्ट्रेस के नाम से रजिस्टर्ड Luxury Car

ये कहां फंस गई Kareena Kapoor, पुलिस ने बरामद की एक्ट्रेस के नाम से रजिस्टर्ड Luxury Car

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: बॉलीवुड में आए दिन कोई न कोई ऐसा किस्सा सुनने में आता है जिसे पढ़ने के बाद अक्सर ऐसा लगता है क्या ये साल बॉलीवुड सितारों के लिए सिर्फ बुरी खबर ही लाएगा। दरअसल आए दिन कभी पॉर्न केस (porn case) तो कभी ड्रग्स के मामले (drug cases) सामने आते रहतें हैं इन्ही सब के बीच एक बार फिर ऐसी खबर सामने रही है जिसे करीना कपूर खान का नाम शामिल है।

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

आपको बता दें, करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के नाम पर रजिस्टर्ड एक लग्जरी कार (Registered a luxury car) को नकली एंटीक डीलर (counterfeit antique dealer) के पास से बरामद किया गया है। पुलिस को एक्ट्रेस के नाम से कार के पंजीकृत दस्तावेज बरामद (Registered documents recovered) हुए हैं। इतना ही नहीं, ये कार एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) पिता रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) के नाम से रजिस्टर्ड है, और इसका पता हिल रोड, बांद्रा, मुंबई में करीना के अपार्टमेंट का दिया गया है।

पुलिस कर रही दस्तावेजों की जांच 

पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि कार के दस्तावेज (car documents) असली हैं या नकली। केरल पुलिस (Kerala Police) ने कीमती प्राचीन कालीन वस्तुओं को चुराने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया था। इससे करीना के नाम पर रजिस्टर्ड पोर्शे कार बराबद हुई। इतना ही नहीं शख्स से 20 और कारें जब्त (20 more cars seized) की गई है।

इससे पहले बेंगलुरू में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने अमिताभ बच्चन के नाम से रजिस्टर्ड कार को पकड़ा था। कई बॉलीवुड सेलेब्स के नाम पर अक्सर फर्जीवाड़ा सामने आता रहता है।

Advertisement