Karnal Kisan Mahapanchayat: हरियाणा (Haryana) में किसान नेताओं और करनाल प्रशासन (Karnal Administration) के बीच बातचीत असफल होने पर हजारों की संख्या में किसान मिनी सचिवालय की तरफ कूच कर दिए। किसानों के साथ राकेश टिकैत (Rakesh Tikait), गुनाम सिंह चढूनी (Gunam Singh Chaduni) समेत अन्य लोग भी मौजूद हैं। बड़ी संख्या में किसानों के सड़क पर उतरने से वहां के प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
बड़ी संख्या में किसान नेताओं के मिनी सचिवालय की तरफ कूच करने पर आस—पास क्षेत्रों में जाम की स्थिति बनी हुई है। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का एक ट्वीट आया है। इसमें उन्होंने कहा कि करनाल में सरकार किसानों की बातों को सुन नहीं रही है। ऐसे में खट्टर सरकार किसानों की बातें सुने या फिर उन्हें गिरफ्तार करे। हम हरियाणा की जेल भरने को भी तैयार हैं।
उधर, किसानों के मिनी सचिवालय की तरफ कूच करने पर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा पुख्ता कर दी है। बता दें कि, करनाल प्रशासन ने किसान महापंचायत को देखते हुए इंटरनेट सेवा पर ीाी