Karnataka CM Race: कर्नाटक चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने वाली कांग्रेस मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर मंथन कर रही है। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री की रेस में बताए जा रहे हैं। आलाकमान ने डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के सामने 2 प्रस्ताव रखे थे। अब खबर आई है कि वो किसी पर भी सहमत नहीं हैं।
पढ़ें :- इतिहास गवाह है कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों का विरोध किया: केशव मौर्य
फिलहाल बेंगलुरु में चल रहीं शपथ ग्रहण की तैयारियां रोक दी गई हैं। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बुधवार को राहुल गांधी से करीब एक घंटे तक चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी और कांग्रेस नेतृत्व ने डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम के पद के साथ-साथ 6 बड़े मंत्रालय ऑफर दिए लेनिक वो राजी नहीं हुए।
24 से 48 घंटों में CM के नाम का करेंगे ऐलान
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कर्नाटक मुख्यमंत्री को लेकर जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसकी घोषणा कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे। घोषणा जब तक नहीं होती है, तब तक मुख्यमंत्री के नाम पर चल रही खबरों और अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि अगले 24 से 48 घंटों में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी। मुख्यमंत्री के नाम पर पार्टी में लगातार आलाकमान की निगरानी में चर्चा जारी है।
सिद्धारमैया को मिला ज्यादातर विधायकों का साथ
इस चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की है। बताया जाता है कि विधायक दल की बैठक में 95 विधायकों ने खुलकर सिद्धारमैया का नाम लिया। मतलब विधायक सिद्धारमैया को ही मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। ऐसे में अगर कांग्रेस ने सिद्धारमैया की जगह डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बना दिया होता तो संभव है कि आगे चलकर सिद्धारमैया बगावत कर सकते थे।