Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Karnataka News: बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश और आंधी, कई जगहों पर टूटे पेड़ और सड़कों पर भरा पानी, एक महिला की मौत

Karnataka News: बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश और आंधी, कई जगहों पर टूटे पेड़ और सड़कों पर भरा पानी, एक महिला की मौत

By शिव मौर्या 
Updated Date

Karnataka News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रविवार को मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी। तेज बारिश के चलते के चलते अंडरपास में पारी भर गया। पानी भरने के कारण इसमें एक कार डूब गयी। इस कार में 6 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि एक महिला की जान चली गयी है।

पढ़ें :- एसएम कृष्णा के निधन पर अनिल कुंबले, बोले-बेंगलुरु को 'सिलिकॉन वैली' बनाने में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा

वहीं, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया और शहर के केआर सर्कल इलाके में जलभराव वाले अंडरपास में डूबने से मरने वाली 23 वर्षीय महिला की मौत पर शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने इस पर दुख जताया है। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को पांच लाख की आर्थिक सहायत देने की घोषणा की है और घायलों के ​उपचार के निर्देश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि, अंडरपास में पानी के स्तर को महसूस किए बिना कार चालक ने आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन बीच में ही कार लगभग जलमग्न हो गई। आनन-फानन में गाड़ी में बैठे लोग खुद को बचाने के लिए बाहर निकले। बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने लगा। जैसे ही परिवार के सदस्यों ने मदद के लिए शोर मचाया, आसपास के लोग उन्हें बचाने के लिए आगे आए। लोगों ने साड़ियों और रस्सियों की मदद से उन्हें वहां से निकालने का प्रयास किया।

 

 

पढ़ें :- कभी भी गिर सकती है एनडीए सरकार, क्योंकि पीएम मोदी के पास नहीं है जनादेश : मल्लिकार्जुन खड़गे
Advertisement