Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. हाथ में चोट लिए श्रीलीला संग शूटिंग करते दिखे कार्तिक आर्यन, वायरल हुआ वीडियो

हाथ में चोट लिए श्रीलीला संग शूटिंग करते दिखे कार्तिक आर्यन, वायरल हुआ वीडियो

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Kartik Aaryan Injured At Shoot: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बीते कुछ दिनों से साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ अनुराग बसु (Anurag Basu) की नई रोमांटिक थ्रिलर की शूटिंग नार्थ बंगाल में कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन की एक फोटो इंटरनेट पर सामने आई है। फोटो को जब गौर से देखा गया तो पता चला है कि कार्तिक आर्यन के साथ में चोट लगी हुई।

पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित

उनके उलटे हाथ पर पट्टी बंधी हुई नजर आई। हाथ में चोट लगने के बाद भी कार्तिक आर्यन ने श्रीलीला (Sreeleela) संग शूटिंग को जारी रखा। इन वायरल पिक्स में कार्तिक आर्यन और श्रीलीला का सिलीगुड़ी के एक होटल में स्वागत होता हुआ भी दिखाई दिया। इस में कार्तिक आर्यन के क्रू के सदस्यों के साथ मस्ती करते हुए बीटीएस शॉट्स भी हैं।

इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की रोमांटिक जोड़ी को देखने के लिए फैन्स भी बेताब हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का टाइटल पहले ‘आशिकी 3’ रखा गया था लेकिन मेकर्स ने अब इसके लिए नए टाइटल की तलाश शुरू कर दी है।


कार्तिक आर्यन की इस मूवी के लिए श्रीलीला से पहले तृप्ति डिमरी को फाइनल किया गया था। ‘एनिमल’ मूवी में तृप्ति डिमरी के बोल्ड सीन्स के बाद निर्माताओं को लग रहा था कि फिल्म की स्क्रिप्ट के मुताबिक तृप्ति डिमरी इसके लिए परफेक्ट नहीं है। वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन को आखिरी बार फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में देखा गया था। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी नजर आई थीं।

Advertisement