kawasaki discount offer : जापानी बाइक निर्माता कावासाकी ने अपनी बाइक्स की पूरी रेंज पर वर्ष के अन्त में डिस्काउंट का ऐलान किया है। कंपनी द्वारा बाइक्स पर 60,000 रुपए के ऑफर दिए जा रहे हैं। ये ऑफर 31 दिसंबर तक मान्य होंगे।
पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर
लोकप्रिय वर्सेस 650 एडवेंचर टूरर पर 20,000 रुपये, निंजा 650 स्पोर्टबाइक, निंजा 400 पर 35,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं वल्कन एस क्रूजर पर 60,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इन ट्विन-सिलेंडर मॉडलों पर छूट की पेशकश के अलावा , कावासाकी भारत में अपनी एकमात्र सिंगल-सिलेंडर पेशकश: W175 शहरी रेट्रो को भी बेहतर बनाने की तैयारी कर रही है।