Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. घर में CCTV कैमरा लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, अच्छे से जान लें फायदा और नुकसान

घर में CCTV कैमरा लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, अच्छे से जान लें फायदा और नुकसान

By Abhimanyu 
Updated Date

CCTV Camera Tips: सुरक्षा के नजरिए से सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras) का चलन काफी बड़ा है, क्योंकि इनके जरिये घर, ऑफिस, शॉप, चौराहों और अन्य स्थानों पर हर व्यक्ति व गतिविधि पर 24 घंटे नजर रखा जा सकता है। कई बार इन कैमरों में कई बार बड़ी घटनाएं कैद हो जाती हैं। लेकिन कई बार लोग घर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के फायदा व नुकसान के बारे में समझ नहीं पाते और उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आपको कुछ जरूरी जानकारियां देने वाले हैं, जो आपको घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाते समय काम आने वाली हैं।

पढ़ें :- SpaDeX Docking Update: इसरो एक और इतिहास रचने के करीब; 3 मीटर तक करीब आए दोनों उपग्रह

घर के अंदर यहां पर लगवाएं सीसीटीवी कैमरा

कई बार लोग घर में लिविंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगवा लेते हैं लेकिन इसके कई नुकसान है, जिसमें सबसे बड़ा खतरा आपकी प्राइवेट लाइफ को रिकॉर्ड किए जाने का है। दरअसल, अगर कोई आपका कैमरा हैक कर लेता हैं, तो वो उसकी रिकॉर्डिंग के आधार पर आपको ब्लैकमेल भी कर सकता है। हालांकि, ड्राइंग रूम में कैमरा लगवा सकते हैं, यहां पर लगाने से आपको ज्यादा नुकसान नहीं होता, क्योंकि यहां पर आपके केवल मेहमान आकर बैठते हैं और आप उनसे बातचीत करते हैं। ऐसे में ये सभी चीज रिकॉर्ड होने से कोई दिक्कत नहीं होती।

इन बातों का रखें खास ध्यान 

लिविंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगवाते समय उसका डायरेक्शन डोर की ओर रखना चाहिए, जिससे ये कैमरा कमरे में आने वाले व्यक्ति की ही फुटेज को कैप्चर करेगा और आपकी प्राइवेट लाइफ कैमरे में रिकॉर्ड नहीं होती। इसके अलावा अगर आपको कैमरा को हैक होने का डर है तो ड्राइंग रूम और लिविंग रूम के कैमरा को इंटरनेट से कनेक्ट करें। जिससे आप टेंशन फ्री रहेंगे। मैन एंट्री के कैमरा को आप इंटरनेट से कनेक्ट करा सकते हैं। जिसके हैक होने से भी आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाली।

पढ़ें :- VIP Number Apply Online: अपनी नई गाड़ी के लिए चाहते हैं VIP नंबर, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
Advertisement