नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके बाद भी संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए केजरीवाल सरकार सख्त कदम उठा रही है। इस बीच केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में 24 मई की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लगाने का ऐला किया किया है।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,’ दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है। अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है।’ इसके साथ ही सीएम ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीबी 6500 मामले आए हैं। पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी और कम होकर 10 फीसदी के करीब आ गया है।