Kerala Blast: केरल (Kerala) के एर्नाकुलम (Ernakulam) के कलामासेरी (Kalamassery) स्थित कन्वेंशन सेंटर ( Convention Center) में रविवार को लगातार जबरदस्त धमाके हुआ हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिस वक्त यह धमाके हुए उस दौरान प्रार्थना सभा में करीब दो हजार लोग जुटे थे। इस घटना पर केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन (Kerala CM Pinarayi Vijayan) ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम इस घटना से जुड़ी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। सभी अधिकारी एर्नाकुलम में हैं। डीजीपी (DGP) भी घटनास्थल जा रहे हैं। हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं। मैंने डीजीपी (DGP) से बात की है और जांच को लेकर ज्यादा जानकारी जुटा रहा हूं।
पढ़ें :- Viral Video : साइबर अपराधी ने पुलिस अधिकारी को ही कर दिया वीडियो कॉल, सच पता चलते ही ठग के उड़े होश
#Kerala #KeralaBlast #Kalamassery #KhaledMashal
One person was killed and over 40 have been injured in a suspected terrorist attack that took place at a convention center in Kalamassery in Ernakulam district of Kerala on Sunday morning. pic.twitter.com/ZaWYT06Dwc
— santosh singh (@SantoshGaharwar) October 29, 2023
पढ़ें :- यूपी ,पंजाब और केरल में उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगी वोटिंग
इस धमाके में एक व्यक्ति मौत हो गयी है, जबकि करीब 20 लोगों के घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना को संदिग्ध आतंकवादी हमले (Suspected Terrorist Attack) के रूप में देखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एर्नाकुलम के कलामासेरी (Kalamassery) स्थित कन्वेंशन सेंटर ( Convention Center) में यहोवा साक्षी सम्मेलन (Jehovah Sakshi Conference) के दौरान विस्फोट हुए। घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तीन विस्फोट हुए। धमाके के बाद बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad)और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। जांच से स्पष्ट हो पाएगा कि यह बम विस्फोट था या नहीं।
थ्रीक्काकारा के एसीपी बेबी पीवी ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 20-25 घायल हो गए हैं। 5-10 सेकेंड के अंदर दो धमाके हुए। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Kerala Health Minister Veena George) ने कहा कि कालामसेरी धमाके को लेकर उन्होंने सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। साथ ही छुट्टी पर गए सभी स्वास्थ्यकर्मियों को तुरंत काम पर लौटने के लिए कहा है। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक (Director of Health Department) और चिकित्सा शिक्षा विभाग (Medical Education Department) के निदेशक को घायलों के सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।