Kercy Sorabji Daruwala passed away: मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों के लिए आज एक दुखद खबर आई है। एसपीआई फिल्म्स इंडिया (SPE Films India) (सोनी) के पूर्व प्रमुख दिग्गज केर्सी सोराबजी दारूवाला (Kercy Sorabji Daruwala) का दिल का दौरा पड़ने की वजह से 68 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह मनोरंजन जगत के एक दिग्गज हस्तियों में से एक थे।
पढ़ें :- बॉलीवुड इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर, इस फेमस एक्ट्रेस के पति ने दुनिया को कहा अलविदा
मिली जानकारी के तहत आज ही उनके पार्थिव शरीर का दाह संस्कार किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को 10 बजे आज टावर ऑफ साइलेंस, केम्प्स कॉर्नर, डूंगरवाड़ी में लाया गया और उनके परिवार के लोगों की मौजूदगी में यहीं उनका अंतिम दर्शन किया जाने वाला है।
अंतिम दर्शन के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा और इस बीच कोविड गाइडलाइंस के नियमों का भी अच्छी तरह से ध्यान रखा जाएगा। आपको हम यह भी बता दें कि सोराबजी दारूवाला के जाने से मनोरंजन जगत के लोगों में शोक का माहौल है। जी दरअसल उन्होंने बहुत दिनों तक सम्मानित पद पर रहकर इस क्षेत्र में अहम योगदान दिया है।
सोराबजी ने साल 2015 में रिटायर होने के बाद कई एंटरटेनमेंट कंपनियों (Entertainment Industry) में अपनी सेवा दी और वहां उनके कोपोरोटेट भूमिका से बहुत से लोग प्रभावित भी थे। इसी के साथ उन्होंने 2015 तक एसपीआई फिल्म्स इंडिया (सोनी) में मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर काम किया।