Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Khan Birthday Special: Malaika Arora ने king of romance को खास अंदाज में दी बधाई, कहा- 23 साल पहले एक फैन गर्ल…

Khan Birthday Special: Malaika Arora ने king of romance को खास अंदाज में दी बधाई, कहा- 23 साल पहले एक फैन गर्ल…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 Shahrukh Khan Birthday Special: बॉलीवुड बादशाह खान और किंग ऑफ रोमांस  कहे जाने वाले एक्ट्रेस शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का आज 56वां बर्थडे सेलिब्रेट करे रहें हैं। शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को नई दिल्ली में हुआ था। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के जन्मदिन पर फैंस ने बॉलीवुड सितार और उनके फैंस, फ्रेंड्स, फैमिली मेंबर्स भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

पढ़ें :- Rasha Thadani pic: रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा थडानी चली मम्मी की राह, शेयर की हॉट तस्वीरें

शाहरुख (Shahrukh Khan) के जन्मदिन पर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने भी पोस्ट शेयर किया है और खुद को उस पोस्ट में एक्टर की ‘फैन गर्ल’ कहा है।  इसके अलावा मलाइका (Malaika Arora) ने शाहरुख (Shahrukh Khan) के साथ अपनी कुछ थ्रोबैक तस्वीरों (throwback pictures) को भी शेयर की है।

शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक लंबा नोट लिखा है, जिसमें उन्हों ने शाहरुख (Malaika Arora) की मेहनत और लग्न को सराहा है। मलाइका लिखती हैं- 23 साल पहले एक फैन गर्ल थी और आज भी उनमें से एक हूं। आपको इतने सालों में देखना और आप अपने आपको जिस तरह से प्रजेंट करते हैं, यह न केवल एक खुशी है, बल्कि प्रेरणादायक भी है।

आप अपने आस-पास के लोगों के लिए हर दिन और हर साल को बेहतर बनाने के लिए जिस तरह अथक प्रयास करते हैं, उसकी कल्पना कर पाना असंभव नहीं है। इस साल और हर दिन में यह आज यह स्पेशल दिन सबसे खास और स्वीट है। यह हमेशा इसी तरह बना रहेगा क्योंकि आप इसके लायक हैं।

पढ़ें :- इंडस्ट्री में फिर पसरा मातम, 79 साल की फेमस एक्ट्रेस ने दुनिया को कहा अलविदा

जन्मदिन मुबारक हो। मलाइका ने इंस्टाग्राम (throwback pictures) पर जो तस्वीरें शेयर किया है, उसकी पहली फोटो फिल्म दिल से का गाना छैंया-छैंया की तस्वीर हैं। दूसरी फोटो फिल्म काल का फेमस गाना ‘काल काल में हम तुम करे धमाल’ की है। फोटो में दोनों ही स्टार कमाल के लग रहे हैं। मलाइका के पोस्ट पर उनके फैंस भी उनकी तस्वीरों को लाइक करते हुए शाहरुख को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

Advertisement