Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Kia Carnival Facelift : नई किआ कार्निवल की दिखी झलक, जानें कब होगी लांच

Kia Carnival Facelift : नई किआ कार्निवल की दिखी झलक, जानें कब होगी लांच

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kia Carnival facelift : जानी मानी आटो कंपनी किआ इंडिया (Kia India) भारतीय बाजार में अपनी कार्निवल कार (Carnival Kia MPV) को फिर एक बार उतारने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग MPV की आधिकारिक लॉन्च से पहले दक्षिण कोरिया में नई कार्निवल एक झलक दिखी हैं। साल 2020 में आयोजित देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2020) में कार्निवाल ने भारत में अपनी शुरुआत की थी, लेकिन मांग की कमी के कारण, कंपनी  ने इस साल कार्निवल पर प्लग खींच लिया। जानकारों द्वारा ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 2024 में भारतीय बाजार में फिर एक बार कार्निवल फेसलिफ्ट वर्जन के साथ एंट्री करेगी।

पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

किए गए हैं कई बदलाव
किआ ने 2024 कार्निवल के फ्रंट फेसिया पर नए सिरे से फिर से काम किया है। बड़ी साइज वाले फ्रंट फेस पर ब्लैक कलर का ग्रिल नजर आ रहा है। अपडेटेस फ्रंट फेसिया अपकमिंग किआ कार्निवल को शानदार लुक देता है। एयर डैम वाला निचला बम्पर एरिया साइज में बड़ा है और स्किड प्लेट पर मेटल गार्निशिंग नजर आ रही है। नई किआ कार्निवल के टॉप वेरिएंट में दो सनरूफ और रूफ रेल मिलने की उम्मीद है।

अपडेटेड डैशबोर्ड
नई किआ कार्निवल में अपडेटेड केबिन मिलने की उम्मीद है। इसमें अपडेटेड डैशबोर्ड, डबल स्क्रीन इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नजर आ सकते हैं। कार्निवल में बैठने के कई सीटिंग विकल्प और नई सीटें मिलेंगे।

Advertisement