Kia Carnival facelift unveiled : किआ ने कुछ दिनों पहले कार्निवल के डिजाइन को पेश किया था। इसके अलावा इस एमपीवी के लिए कुछ डिटेल्स सामने आई थी। इससे पहले कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान भी इसे स्पॉट किया गया है। कंपनी ने इस एमपीवी के लिए कोरिया में बुकिंग शुरू कर दी है।
पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर
कुछ दिन पहले ही एक्सटीरियर का खुलासा होने के बाद, किआ ने अब फेसलिफ्टेड कार्निवल एमपीवी (Facelifted Carnival MPV) के इंटीरियर और फीचर्स का खुलासा कर दिया है। इसे जहां इसे तीन इंजन विकल्पों (three engine options)और तीन सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन (seating configuration) के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा, किआ अब वैश्विक स्तर पर प्री-ऑर्डर स्वीकार कर रही है, भारत में अगले साल नई पीढ़ी की एमपीवी लॉन्च होने की उम्मीद है।
इस मॉडल को ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में शोकेस किया गया था। पहले की तुलना में इसमें चौड़ी ग्रिल, एल-शेप एलईडी हैडलैंप के साथ डीआरएल, क्रोम बिट्स, लोअर इनटेक्स दिए हैं। इसके अलावा 19 इंच के अलॉय व्हील्स, टेललैप्स, एलईडी लाइटबार, स्किड प्लेट दी है। कार्निवल फेसलिफ्ट (Carnival Facelift) में 3 इंजन ऑप्शन दिए है।