Kia EV9 : आटो मार्केट में चल रही प्रतिस्पर्धा में बाजी मारने की होड़ में कंपनियां नये नये तरीके से अपने उत्पाद को ग्राहकों के सामने प्रस्तुत करने की तरकीब खोजती रहती है। एक कोरियन कंपनी ने अपने कार की लांचिंग के को अनोखा बनाते हुए मॉडल को 10 लाख वोल्ट के झटके दिए। लॉन्चिंग के समय आटो कंपनी का यह अनोखा तरीका सब तरफ चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ ने इलेक्ट्रिक कार EV9 को पहली बार ग्राहकों के सामने पेश करने के लिए मशहूर फैशन मॉडल और टीवी प्रेजेंटर जोडी किड को 10 लाख वोल्ट के झटके दिए।
पढ़ें :- Hero Splendor Plus: महंगी हुई हीरो स्प्लेंडर प्लस , जानें कितनी बढ़ी कीमत
दरअसल, मॉडल ने इस स्टंट को परफॉर्म करने के लिए एक खास तरह का सूट पहना था जिससे हाई वोल्टेज बिजली के गुजरने से भी इंसान को कुछ नहीं होता है। यह दमदार कार एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 483 Km तक चलती है।
लांचिंग समारोह में आए लोगों ने स्टंट के लिए मॉडल की हिम्मत की तारीफ की। बता दें कंपनी अपनी इस दमदार को पहले यूरोप और यूएस के मार्केट में लॉन्च करेगी जिसके बाद इसे साल 2025 तक इंडिया में लॉन्च किए जाने की तैयारी है। यह कंपनी की सात सीटर कार है।