Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Football News : 24 साल के स्टार फुटबॉलर से Kim Kardashian का चल रहा चक्कर! सामने आयीं फोटो

Football News : 24 साल के स्टार फुटबॉलर से Kim Kardashian का चल रहा चक्कर! सामने आयीं फोटो

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। अमेरिका की चर्चित बिजनेसवुमन, मॉडल और अभिनेत्री किम कार्दशियन (Kim Kardashian) सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वह टॉम ब्रैडी, जेम्स हार्डन, केंडल जेनर, जस्टिन बीबर, जे जेड और बेयॉन्से के बीच दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया रही हैं। किम अक्सर अपनी निजी जीवन को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में रहीं हैं। वहीं, मशहूर रैपर कन्ये वेस्ट (Kanye West) से तलाक के बाद अब उनका नाम फ्रांस के विश्व कप विजेता किलियन एम्बाप्पे से जुड़ रहा है।

पढ़ें :- World Chess Championship 2024 : भारत के डी गुकेश सबसे कम उम्र के बने विश्व चैंपियन , 14वें गेम में चीन के डिंग लिरेन को हराकर जीता खिताब

मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक पहले से तीन शादियां कर चुकी किम कार्दशियन (Kim Kardashian) और किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) का अफेयर चल रहा है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में दोनों के बीच अफेयर की खबरों को खारिज किया गया है। हाल ही में अरबपति फैनैटिक्स (Billionaire Fanatics) के संस्थापक रुबिन द्वारा लॉन्ग आइलैंड, न्यूयॉर्क में आयोजित चार जुलाई की शानदार पार्टी में किम कार्दशियन और किलियन एम्बाप्पे साथ नजर आए थे।

इस पार्टी की कुछ तस्वीरें सामने आयी है। यह भी दावा किया जा रहा है कि किम कार्दशियन फुटबॉलर की ‘एजेंट’ हैं। इधर टॉम ब्रैडी से अफेयर का भी दावा किया जा रहा है, जो उस पार्टी में शामिल हुए थे।

पढ़ें :- IND vs AUS 3rd Test Pitch Report: भारतीय बल्लेबाज बाउंसर के लिए रहे तैयार; गाबा के 'ग्रीन टॉप' विकेट है खतरनाक
Advertisement