Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Kirit Soumya MMS : BJP नेता किरीट सोमैया का आपत्तिजनक Viral Video, बोले- मेरे खिलाफ साज़िश

Kirit Soumya MMS : BJP नेता किरीट सोमैया का आपत्तिजनक Viral Video, बोले- मेरे खिलाफ साज़िश

By संतोष सिंह 
Updated Date

Kirit Soumya MMS : महाराष्ट्र के भाजपा नेता किरीट सोमैया (Kirit Soumya) की कथित तौर पर एक अश्लील CD वायरल होने का दावा किया जा रहा है। ये वीडियो एक मराठी चैनल की तरफ से ब्लर करके पब्लिश किया गया है। चैनल दावा कर रहा है कि ये वीडियो उनके हाथ लगा है, जिसमें किरीट सोमैया (Kirit Soumya)  आपत्तिजनक हालत नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- Viral Video: बारात के दौरान आतिशबाजी में पटाखे की एक चिंगारी से जलकर राख हुई दूल्हे की कार
पढ़ें :- Maharashtra Politics: क्या तय हो गया महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम? देवेंद्र फडणवीस को बुलाय गया दिल्ली

hindi.pardaphash.com इस वीडियो की वीडियो पुष्टि नहीं करता है। हालांकि, सोमैया ने राजनीतिक साजिश का आरोप लगाते हुए वीडियो के जांच की मांग की है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सोमैया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, शिवसेना उद्धव गुट के नेता अंबादास दानवे ने ये मामला विधान परिषद में उठाने की बात कही है।

सोमैया ने डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस को लेटर लिखा

वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद किरीट सोमैया ने डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस को एक लेटर लिखा। इसमें उन्होंने वीडियो को फर्जी बताया। साथ ही उन्होंने फुटेज की जांच की मांग की है।

सोमैया का कहना है कि यह सब उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के इरादे से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं निर्दोष हूं और मैंने कई बड़े भ्रष्टाचार उजागर किए हैं। इसी वजह से मेरे खिलाफ षड़यंत्र रचा जा रहा है।

विपक्षी नेताओं ने बीजेपी पर उठाए सवाल

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने कहा कि किरीट सोमैया से संबंधित सेक्स स्कैंडल को मंगलवार को विधान परिषद में उठाएंगे।

पढ़ें :- दिल्ली में हर तरफ़ डर और असुरक्षा का माहौल...अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस की यशोमति ठाकुर ने कहा कि भाजपा हमेशा नैतिकता की बात करती है। अब उसे किरीट सोमैया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।

शरद पवार गुट की NCP नेता विद्या चव्हाण ने कहा कि जब किरीट सोमैया खुद अश्लील हरकतें कर चुके हैं तो उन्हें दूसरों पर कीचड़ उछालने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

Advertisement