Kirit Soumya MMS : महाराष्ट्र के भाजपा नेता किरीट सोमैया (Kirit Soumya) की कथित तौर पर एक अश्लील CD वायरल होने का दावा किया जा रहा है। ये वीडियो एक मराठी चैनल की तरफ से ब्लर करके पब्लिश किया गया है। चैनल दावा कर रहा है कि ये वीडियो उनके हाथ लगा है, जिसमें किरीट सोमैया (Kirit Soumya) आपत्तिजनक हालत नजर आ रहे हैं।
पढ़ें :- Viral Video: बारात के दौरान आतिशबाजी में पटाखे की एक चिंगारी से जलकर राख हुई दूल्हे की कार
राजनीतिक गलियारों में एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो ने राजनीतिक गलियारे में सनसनी मचा दी है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया का एक अश्लील वीडियो सामने आया… pic.twitter.com/7Ev0EBMOOu
— DNA-journlistmann (@maanvenadra) July 18, 2023
पढ़ें :- Maharashtra Politics: क्या तय हो गया महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम? देवेंद्र फडणवीस को बुलाय गया दिल्ली
hindi.pardaphash.com इस वीडियो की वीडियो पुष्टि नहीं करता है। हालांकि, सोमैया ने राजनीतिक साजिश का आरोप लगाते हुए वीडियो के जांच की मांग की है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सोमैया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, शिवसेना उद्धव गुट के नेता अंबादास दानवे ने ये मामला विधान परिषद में उठाने की बात कही है।
सोमैया ने डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस को लेटर लिखा
वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद किरीट सोमैया ने डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस को एक लेटर लिखा। इसमें उन्होंने वीडियो को फर्जी बताया। साथ ही उन्होंने फुटेज की जांच की मांग की है।
A video clip of me was shown on a news channel. Claimed that I have harrassed many women & many such video clips available & complaints received against Me
I have never abused any woman
पढ़ें :- सैफई महोत्सव में व्यस्त सपा सरकार ने कुंभ को मोहम्मद आज़म खान के भरोसे छोड़ दिया था...केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर निशाना
Request @Dev_Fadnavis to investigate such allegations and verify the authenticity of Videos pic.twitter.com/rR0l4nalOz
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) July 18, 2023
सोमैया का कहना है कि यह सब उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के इरादे से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं निर्दोष हूं और मैंने कई बड़े भ्रष्टाचार उजागर किए हैं। इसी वजह से मेरे खिलाफ षड़यंत्र रचा जा रहा है।
विपक्षी नेताओं ने बीजेपी पर उठाए सवाल
विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने कहा कि किरीट सोमैया से संबंधित सेक्स स्कैंडल को मंगलवार को विधान परिषद में उठाएंगे।
पढ़ें :- दिल्ली में हर तरफ़ डर और असुरक्षा का माहौल...अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस की यशोमति ठाकुर ने कहा कि भाजपा हमेशा नैतिकता की बात करती है। अब उसे किरीट सोमैया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।
‘किळस’ वाण्या सोमय्यांची चौकशी झालीच पाहिजे
लोकशाही या मराठी वृत्तवाहिनीनं भाजपचे नेते डॉ. किरीट सोमय्या यांचा एका महिलेसोबतचा आक्षेपार्ह अवस्थेतील व्हिडिओ चॅट सर्वांसमोर आणल्याबद्दल त्यांचे आभार. अनेक नेत्यांवर तथ्यहीन आरोप करून खळबळ माजविण्याचा प्रयत्न करणाऱ्या सोमय्यांचा खरा… pic.twitter.com/ckYHtKwRGK— Adv. Yashomati Thakur (@AdvYashomatiINC) July 17, 2023
शरद पवार गुट की NCP नेता विद्या चव्हाण ने कहा कि जब किरीट सोमैया खुद अश्लील हरकतें कर चुके हैं तो उन्हें दूसरों पर कीचड़ उछालने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।