Kisan Andolan: केंद्र सरकार द्वारा लाये गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में देश के किसान संगठन बीतें 9 महीनों से आंदोलनरत हैं। भारतीय किसान यूनियन(BKU) के अध्यक्ष और वर्तमान समय में किसानों के बड़े नेता बन के उभरे राकेश टिकैत ने कहा है कि जब तक बिल(BILL) वापसी नहीं तब तक घर वापसी नहीं।
पढ़ें :- मुठभेड़ में हत्थे चढ़ा इनामी अंतरजनपदीय वाहन लिफ्टर,पैर में लगी गोली
जब से ये आंदोलन शुरू हुआ है वो अभी तक अपने घर नहीं गए हैं। उनका घर मुजफ्फर नगर में ही है। और आज मुजफ्फरनगर के जीआईसी के मैदान में किसानों (Former) की महापंचायत बुलाई गई है। तो स्वभाविक सी बात है कि राकेश महापंचायत में हिस्सा लेने मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पहुचेंगे।
ऐसे में वो अपने घर जाएंगे कि नहीं ये एक बड़ा सवाल है। जानें वो क्या करने जा रहे हैं। जब मीडिया ने उनसे ये सवाल किया तो टिकैत ने कहा, ‘जब से आंदोलन (Andolan) शुरू हुआ तब से मैं पहली बार मुजफ्फरनगर जा रहा हूं और वो भी गलियारे से जाऊंगा। वहां की जमीन पर कदम भी नहीं रखूंगा और अपने घर की तरफ देख लूंगा।टिकैत (Tikait) मुजफ्फरनगर के ही रहने वाले हैं और जब से किसान आंदोलन शुरू हुआ है, तब से उन्होंने यहां कदम नहीं रखा है।