नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। किसान आंदोलन के एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। वहीं, किसान नेताओं और सरकार के बीच सातवें दौरे की बातचीत होने जा रही है। किसान नेता सरकार से बातचीत के लिए विज्ञान भवन पहुंच गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक से कुछ सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
आज यानी सोमवार की बैठक में सरकार के सामने किसानों की दो मांगें होंगी- कानून वापसी और एमएसपी। बता दें कि पिछली बातचीत में सरकार ने किसानों की दो बातें मान ली थी- बिजली संशोधन विधेयक 2020 और पराली जलाना जुर्म नहीं। फिलहाल, किसान संगठन के नेता विज्ञान भवन पहुंच चुके हैं और कुछ देर में वार्ता शुरू होगी।