Kisan Mahapanchayat: तीन कृषि कानूनों (three agricultural laws) को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को हरियाणा के करनाल में किसान महापंचायत बुलाई गई। इस किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) को किसान नेता राकेश टिकैत समेत अन्य करेंगे। वहीं, इससे पहले वहां की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दी गयी है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
इसी बीच करनाल जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा एक बयान आया है। इसमें उन्होंने कहा कि इंटेलीजेंस रिपोर्ट पुलिस के अनुसार लाठी, जेली, लोहे की रॉड से लैस होकर अनाज मंडी पहुंचे हैं। पुलिस और प्रशासन ने किसान नेताओं से बात की है जिन्होंने ऐसे तत्वों को कार्यक्रम स्थल छोड़ने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वे अपने नेताओं की भी नहीं सुन रहे हैं।
वहीं, इसको लेकर करनाल पुलिस—प्रशासन ने शरारती तत्वों को शख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, किसान महापंचायत में किसी भी प्रकार की हिंसा न हो इसको लेकर धारा 144 लगाई गई है। साथ ही करनाल समेत आप—पास के क्षेत्रों पूरी तरह से इंटरनेट को बंद कर दिया गया है।