सभी यूजर्स एक ऐसे रीचार्ज प्लांस की तलाश करते हैं जो लंबी वैधता के साथ आते हैं और ये बेस्ट कॉल और डाटा बेनिफ़िट ऑफर करते हैं। BSNL PLAN RS 485 का प्लान कुल 135GB डाटा ऑफर करती है और आप हर रोज़ आप 1.5GB डाटा का उपयोग कर सकते हैं। AIRTEL PLAN RS 598 की बात करें तो यह Rs 598 में हर रोज़ 1.5GB डाटा मिल रहा है। इस प्लान में हर नेटवर्क पर ट्रू अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिल रहा है। इस प्लान की अवधि 84 दिन रखी गई है। रिलायंस जियो या एयरटेल या वोडाफोन सभी अपने यूजर्स को बनाए रखने के लिए बेहतरीन प्लांस पेश करती हैं। इन प्लांस में फ्री कॉल और डाटा बेनिफ़िट शामिल हैं।
पढ़ें :- WhatsApp Number पर अब चैटजीपीटी से होगी बात, इस फीचर का जानें कैसे करें इस्तेमाल?
BSNL PLAN RS 485 में आपको हर नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग मिल रही है। प्लान में फ्री कॉलिंग के लिए FUP लिमिट मिलती है। इसके अलावा प्लान में हर रोज़ 100 SMS मिलते हैं और इस प्लान की अवधि 90 दिन है। JIO PLAN RS 555 में हर रोज़ 1.5 GB डाटा मिल रहा है। प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, हर रोज़ 100 SMS मिल रहे हैं। प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है और इसकी अवधि 84 दिन है।
अगर आप भी बार-बार रिचार्ज करवाने से परेशान हैं तो आपके लिए टेलीकॉम कंपनियां लंबी वैलिडिटी के प्लान पेश कर रही हैं टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की सेवाओं में बेशक कुछ कमियां हो सकती हैं, मगर कंपनी अभी भी बहुत तगड़े प्रीपेड प्लान पेश करती है। इन्हीं दमदार प्रीपेड प्लान्स के दम पर यह ग्राहकों को आकर्षित करने में कामयाब रहती है। बीएसएनएल ऐसे किफायती और अच्छे बेनिफिट वाले सालाना वैलिडिटी के प्लान पेश करती है जो रिलायंस जियो , भारती एयरटेल और वीआई से बेहतर हो सकते है